Suzlon Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Suzlon Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको सुजलॉन एनर्जी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2025, 2027, 2030 के बारे में बताएंगे। 

इस लेख में हम सुजलॉन के शेयर प्राइस 2023 से लेकर 2030 तक कितने ग्रोथ दिखाएंगे इस बारे में चर्चा करेंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि सुजलॉन कंपनी की वर्तमान स्थिति क्या है? क्या इसके शेयर प्राइस बढ़ेंगे या फिर इसके शेयर प्राइस नीचे जाएंगे।

यदि आप सुजलॉन कंपनी के शेयर में निवेश करने जा रहे हैं तो यह लेख  पढ़ना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि इस लेख से आपको इस कंपनी की हिस्ट्री के बारे में और आने वाले कल के बारे में बहुत अधिक जानकारी मिलने वाली है तो इसलिए को पूरा पढ़ना मत भूलियेगा।

Suzlon Share Price Target & Company Details

Company Name :Suzlon Energy Ltd.
Sector :Capital Goods
Industry :Electric Equipment
Market Cap. :12,797.39 Cr.
Enterprise Value (EV) :14,749.40 Cr.
Book Value / Share :3.29
Price-Earning Ratio (PE) :5.51
Website :https://www.suzlon.com/

Suzlon Energy Company Profile

Suzlon Energy कंपनी भारत में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है. इसके पास भारत में अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र और प्रशिक्षण परिसर हैं। यह अपने ग्राहकों के लिए तकनीकी-आर्थिक मूल्य को अधिकतम करने के लिए स्थानीय विशेषज्ञता के साथ वैश्विक अनुभव के संयोजन में विश्वास करता है। 

Suzlon Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030
Suzlon Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030

यह गर्म, शुष्क रेगिस्तान से लेकर नम तटों तक, लगभग ठंडे मैदानों तक की जलवायु के अनुसार स्थापना के लिए अनुकूलित संस्करणों में टर्बाइन प्रदान करता है।

कंपनी का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है। कंपनी को अक्टूबर – 2005 में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

Suzlon Energy कंपनी की स्थापना 1995 में तुलसी तांती ने की थी। तुलसी तांती कंपनी के वर्तमान CMD हैं। अश्वनी कुमार सुजलॉन ग्रुप के सीईओ हैं।

Suzlon Energy Share Performance

1 Day▲10.2%
1 Week▲2.5%
1 Month▲25.0%
6 Month▲29.7%
1 Year▲42.2%
2 Year▲189.5%
5 Year▼19.1%
10 Year▼39.0%

Products of Suzlon Energy

सुजलॉन कंपनी विंड एनर्जी के क्षेत्र में टरबाइन बनाने का कार्य करती है। यह इनके रखरखाव संबंधित सेवाएं भी देती है। कंपनी ने इस चित्र में अपनी सेवाएं देने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट उतारी हैं जो कि निम्नलिखित है-

  • S52-600 kW टर्बाइन
  • सुजलॉन एस111 विंड टर्बाइन
  • सुजलॉन एस120 विंड टर्बाइन
  • सुजलॉन S128 विंड टर्बाइन
  • क्लासिक फ्लीट एक्स्ट्रा

 Suzlon Share Price Target 2023

सुजलॉन एनर्जी कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 17 से भी अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस दे रही है। जिससे यह पता लगता है कि कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।

इस कंपनी की पूरे विश्व में 14 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और 8  रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट बी स्थापित की गई है।

यह बताता है कि कंपनी की जड़ें बहुत मजबूत है और जैसे-जैसे रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में विस्तार होगा वैसे ही कंपनी इसका लाभ लेती नजर आएगी और इसके शेयर में मजबूती देखने को मिलेगी।

सुजलॉन एनर्जी कंपनी लगातार विंड टरबाइन एनर्जी सेक्टर में नए-नए इनोवेशन कर रही है जिससे कंपनी की ग्रोथ आगे बढ़ रही है। Suzlon Energy share price target 2023 में पहली तिमाही में ₹12 के आसपास नजर आएगा और दूसरी तिमाही में ₹14 तक जा सकता है।

Suzlon Share Price Target 2025

सुजलॉन एनर्जी कंपनी किसी अन्य कंपनी पर निर्भर नहीं है यह कंपनी अपनी स्वयं की टेक्नोलॉजी विकसित करके प्रोडक्ट बनाती है और इंस्टॉल भी करती है। इसके बाद भी अगर प्रोडक्ट में कोई खराबी आती है तो उसकी सर्विस भी इसी कंपनी के द्वारा की जाती है।

इससे यह माना जा सकता है कि यह कंपनी आत्मनिर्भर है और यह आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।  इस साल सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी को 56.47 करोड का नेट प्रॉफिट हुआ है। इसी अवधि में कंपनी को पिछले साल 12.40 करोड का लॉस हुआ था।

Suzlon Energy share price target 2025 में पहली तिमाही में ₹20 के आसपास नजर आएगा और दूसरी तिमाही में ₹22 तक जा सकता है।

Suzlon Energy Share Price Target 2027

3 दिसंबर, 2022 को सुजलॉन एनर्जी के निदेशक मंडल ने सब्सिडयरी Vayudoot Solarfarms Limited (Vayudoot) में 51.05 प्रतिशत हिस्सेदारी एरीज रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी है। अब Vayudoot में सुजलॉन एनर्जी की हिस्सेदारी नहीं रह गई है।

इसी कारण कंपनी के शेयर में 5.60% की तेजी देखी गई है। इसके बाद से ही कंपनी का शेयर अपनी ग्रोथ दिखा रहा है. इस दौरान सुजलॉन की कुल आय बढ़कर 1,442.58 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,361.62 करोड़ रुपये थी।

Suzlon Energy अपने Wind Turbine में नए नए Innovation करके लगातर अपने पॉवर की प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए काफी जोर दे रहा है।

इस साल हमारी सरकार भी रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की सब्सिडी दे रही है जैसे लगता है कि इस सेक्टर में तेजी आने वाली है।

Suzlon Energy share price target 2027 में पहली तिमाही में ₹27 के आसपास नजर आएगा और दूसरी तिमाही में ₹32 तक जा सकता है।

Suzlon Share Price
Suzlon Share Price

Suzlon Share Price Target 2030

सुजलॉन एनर्जी कंपनी पवन ऊर्जा के क्षेत्र में पिछले 27 सालों से काम कर रही है। हमारे देश में रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में इस कंपनी की 33% हिस्सेदारी है। यह कंपनी मुख्य तौर पर टरबाइन बनाने का कार्य करती है। इसकी अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट है जो कि लगातार नए-नए इनोवेशन करके अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट तैयार कर रही है।

दुनिया भर में 19,560 मेगावाट से अधिक क्षमता की टरबाइन लगा चुकी है। पूरे विश्व में इस कंपनी के पास 35 से भी अधिक इंजीनियर हैं जो कि लगातार अपनी अच्छी सेवाएं दे रहे हैं और 90% से भी अधिक कंपनी के क्लाइंट दोबारा कंपनी से प्रोडक्ट खरीद रहे है।

 इससे यह पता लगाया जा सकता है कि कंपनी का प्रोडक्ट बहुत अच्छा है और यह आने वाले समय में और भी अधिक ग्रोथ करने वाली है. यदि कंपनी  ग्रोथ करेगी तो इसके शेयर प्राइस भी बढ़ेंगे।

विश्लेषको का मानना है की साल 2030 तक Green Energy का उपयोग भारत के लगभग टोटल एनर्जी का 50% तक  बढ़ने की संभावना है. इसका पूरा  लाभ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को मिलेगा।

लंबे समय में इस कंपनी का शेयर अच्छा रिटर्न देने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। Suzlon Energy share price target 2030 में पहली तिमाही में ₹44 के आसपास नजर आएगा और दूसरी तिमाही में ₹50 तक जा सकता है।

Suzlon Share Price Target 2023, 2025, 2027, 2030 Table

YearSuzlon Energy Share Price Target
First Target 2023Rs 12
Second Target 2023Rs 14
First Target 2025Rs 20
Second Target 2025Rs 25
First Target 2027Rs 27
Second Target 2027Rs 32
Target 2030Rs 50

Suzlon Share Future

Suzlon Energy, क्षमता के लिहाज से विंड कंपोनेंट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में एक है। वहीं सेवा की क्षमता के अनुसार यह रिन्यूएबल O&M सर्विस मुहैया कराने वाली देश की सबसे शीर्ष कंपनी है।

सितंबर तिमाही में कंपनी को 56 करोड़ से भी अधिक का नेट प्रॉफिट हुआ था। इसके बाद से ही कंपनी प्रॉफिट में नजर आ रही है। भारत सरकार भी पेट्रोल और डीजल से दूर होकर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को प्रोत्साहन देती हुई हुई नजर आ रही है।

आने वाले समय में भारत सरकार कई सरकारी प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है जिनका फायदा सीधे तौर पर कंपनी को मिलने वाला है।

इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 12.797 हजार करोड़ रुपये है। पवन ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी का भारत में 33 परसेंट मार्केट पर कब्जा है जो कि यह दिखाता है कि यह आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।

यह कंपनी विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं जिससे इस कंपनी की ग्रोथ की संभावना और भी बढ़ जाती है इसलिए इस कंपनी का फ्यूचर अच्छा दिखाई दे रहा है।

Risk of Suzlon Energy Share

सुजलॉन एनर्जी पवन ऊर्जा के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है आज भी लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट में विश्वास रखते हैं इसीलिए यह कंपनी पिछले कुछ वर्षों से फिर से प्रॉफिट में आ रही है।

जब इस कंपनी की शुरुआत हुई थी तब देखते ही देखते यह कंपनी एशिया की बड़ी कंपनियों में से एक हो गई थी लेकिन वर्ष 2008 मैं कंपनी के प्रबंधन में खामियों की वजह से कंपनी का पतन प्रारंभ हो गया था।

 जिसके कारण सुजलॉन कंपनी के शेयर काफी नीचे गिर गए थे आज इस कंपनी  का एक शेर ₹10 के लगभग बिक रहा है।

वर्ष 2020 के बाद कंपनी ने अपने कर्ज में 7,103.33 करोड़ रुपये की भारी कमी की है। जो यह दर्शाता है कि  कंपनी का प्रबंधन अब अच्छे से कार्य कर रहा है और यह प्रॉफिट की ओर अग्रसर हो रही है  इसलिए इसके शेयर को खरीदा जा सकता है।

मेरी राय –

सुजलॉन एनर्जी आज भी एक बड़ा नाम है। आज भी आप अपने आसपास के क्षेत्र में इसकी विंड टरबाइन लगी हुई देख सकते है।  जिसे पता लगता है कि यह कंपनी फिर से जोर शोर से काम कर रही है।

भारत सरकार की नीति भी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है इसको देखते हुए मैं यही कहना चाहूंगा कि आपको इस कंपनी के शेयर 1 से 2 साल के लिए खरीदने चाहिए क्योंकि लंबे समय में तो इस शेयर में नुकसान हो रहा है लेकिन कम समय में यह अच्छा खासा प्रॉफिट दे रहा है।

कंपनी पर अभी भी ₹4,790.11 करोड़ का भारी कर्ज है। जिससे बड़े निवेशक इससे दूरी बनाकर ही रखे हुए है। इसलिए इस कंपनी के शेयर आप कुछ समय के लिए खरीद सकते है।

Suzlon Energy Shareholder Ratio

Suzlon Energy कंपनी के तीसरी तिमाही में प्रमोटर 14.50% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 85.49% शेयर है।

PromoterPublicYear
14.5085.492022 – 09
14.9285.082022 – 06
15.8584.152022 – 03

सुजलॉन एनर्जी कंपटीटर्स

  • लार्सन एंड टुब्रो
  • हैवेल्स इंडिया
  • भारत इलेक्ट्रॉन
  • हिन्द एरोनॉटिक्स

Suzlon Share Highest Price in History

सुजलॉन के इतिहास में शेयर की उच्चतम कीमत वर्ष 2008 में 422 रुपए तक गई थी।

Suzlon Energy News in Hindi

Dec 2022 – सुजलॉन एनर्जी ने वायुदूत सोलरफार्म्स लिमिटेड में अपनी पूरी 51.05% हिस्सेदारी एरीज रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी है।

Oct. 2022 – सुजलॉन एनर्जी को अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए 48.3 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के विकास का ऑर्डर मिला है।

Oct. 2022 – सुजलॉन को आदित्य बिड़ला समूह के लिए 144.9 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए नया ऑर्डर मिला।

Sep. 2022 – सेम्बकॉर्प की नवीकरणीय सहायक कंपनी ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी लिमिटेड के लिए 180.6 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए सुजलॉन को नया ऑर्डर मिला।

यह भी पढ़े –

Urja Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2028, 2030

Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

Nalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Disclaimer–

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

सुजलॉन एनर्जी कंपनी का सीईओ (owner) कौन है?

Tulsi Tanti कंपनी के CEO हैं।

Suzlon Energy share future कैसा होगा?

वर्तमान में कंपनी अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि  इस कंपनी का भविष्य शानदार और अवसरों से भरा हुआ रहने वाला है।

क्या सुजलॉन एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

सुजलॉन पर 4,790.11 करोड़ रुपये का कर्ज है।

क्या सुजलॉन एनर्जी share एक अच्छी खरीद है?

सुजलॉन एक पैनी स्टॉक है जिसमें उच्च जोखिम होता है। लेकिन आप इसे 1 से 2 वर्ष के लिए खरीद सकते है।

सुजलॉन के शेयर की अब तक की सबसे ऊंची कीमत कितनी थी?

वर्ष 2008 में सुजलॉन कंपनी के शेयर की कीमत ₹422 सबसे ऊंची थी।

सुजलॉन शेयर की कीमत में वृद्धि होगी ?

सुजलॉन शेयर में वृद्धि होने की पूरी संभावना है।

आशा करता हूं कि आपको Suzlon Share Price Target 2023, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको सुजलॉन से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।

4.4/5 - (5 votes)

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे