[Best 8] Share Market Books In Hindi 2024 | शेयर मार्केट बुक्स

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Share Market Books In Hindi : दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते हैं कि शेयर मार्केट क्या है और  इसे कैसे पैसा कमाया जा सकता है तो इसके लिए आपको एक मार्केट का ज्ञान होना जरूरी है।

शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान प्राप्त करने के लिए आपको शेयर मार्केट की किताबें पढ़नी पड़ेगी।  यदि आप बिना किसी ज्ञान के शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो यह मूर्खतापूर्ण बात होगी और आप पक्का अपना पैसा गवा बैठेंगे.

शेयर मार्केट में कदम रखने से पहले हमें शेयर मार्केट के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है इसके लिए हमें शेयर मार्केट के बेहतरीन लेखकों द्वारा लिखी गई किताबों का अध्ययन करना होगा।

बाजार में बहुत सारी शेयर मार्केट की किताबें मिलती है लेकिन इनमें से सबसे अच्छी किताबें कौन सी है यह जानना भी बहुत जरूरी है इसीलिए हमने आपकी सहायता के लिए यहां पर 8 best share market books in hindi के बारे में बताया है।

share market books in hindi

Best Share Market Books In Hindi

इस लेख में हम बताएंगे कि सबसे बेहतरीन हिंदी भाषा में शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं। 

वैसे तो हम यूट्यूब और अन्य माध्यम से भी शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं लेकिन जितनी जानकारी हमें किताबों के माध्यम से मिलती है उतनी जानकारी हमें कहीं पर भी नहीं मिल सकती है।

किताबों से पढ़ी गई जानकारी हमेशा हमें याद रहती है। स्टॉक मार्केट की किताबें प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखी जाती है जिन की टेक्निक के बारे में हमें विस्तारपूर्वक पढ़ने को मिलता है इसीलिए हमने आज शेयर बाजार पर लिखी गई सबसे बेहतरीन किताबों की लिस्ट बनाई है।

1. Share Market Guide

यदि आप शेयर मार्केट में नए है और Best Share Market Books In Hindi में ढूंढ रहे है तो आपको शेयर मार्केट गाइड बुक जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इस किताब में  शेयर मार्केट को बेहद ही सरल तरीके से समझाया गया है अलग-अलग टेक्निक की भी चर्चा की गई है जिनकी सहायता से आप अधिक लाभ कमा सकते हैं।

Share Market Guide in hindi

👉 Buy Now – Share Market Guide

इस किताब को श्रीमती सुधा श्रीमाली द्वारा लिखा गया है.  इस किताब में शेयर बाजार की कार्य-प्रणाली, कमोडिटी मार्केट, म्यूच्युअल फंड्स तथा बाजार में प्रयोग की जानेवाली मुहावरेदार भाषा को व्याख्या की गई है।

साथ ही इस किताब में बाजार की ऐतिहासिक गिरावटों का जिक्र, असेट अलोकेशन एवं निवेश के लोकप्रिय तरीकों की चर्चा  भी की गई है जो कि एक शुरुआती निवेशक के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

2. The Intelligent Investor

द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर यह किताब बीसवीं शताब्दी के महान निवेश सलाहकार बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गई है।  इस किताब को अब तक 10 लाख लोगों से भी अधिक लोगों ने खरीदा है और अपने शेयर मार्केट के ज्ञान को बढ़ाया हैं।

The Intelligent Investor in hindi

👉 Buy Now – The Intelligent Investor

इस किताब में बेंजामिन ग्राम ने अपने सबसे बेहतरीन सिद्धांत “वैल्यू इन्वेस्टिंग” के सिद्धांत   को विस्तार पूर्वक बताया है. यह सिद्धांत निवेशकों को बड़ी गलतियां करने से बचाता है और उन्हें दीर्घकालीन रणनीति विकसित करना सिखाता है।

यदि आपको शेयर मार्केट का थोड़ा सा बेसिक ज्ञान है तो इस किताब को आपको जरूर पढ़ना चाहिए.  इस किताब के बारे में बड़े-बड़े निवेशकों ने पढ़ा है और इसका रिव्यु दिया है।

वॉरेन बफेट ने इस पुस्तक के बारे में  कहा है कि “ निवेश पर लिखी गई अब तक की सबसे बेहतरीन पुस्तक जो सफलतापूर्वक निवेशक के लिए स्पष्ट और सटीक रूपरेखा प्रस्तुत करती है।”

Jason Joining ( पूर्व संपादक फॉर्ब्स ) ने इस पुस्तक के बारे में  कहा है कि यह एक पहली किताब है जो कि निवेशक को वित्तीय सफलता के गुर सिखाती है।

3. Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan

इस किताब को भारतीय लेखक रवि पटेल द्वारा लिखा गया है जोकि शेयर मार्केट में पिछले 15 वर्षों से एक अच्छे निवेशक हैं इनके गुरु मिस्टर गोस्वामी है जोकि पिछले 40 वर्षों से एक विशेषज्ञ तकनीकी विश्लेषक है।

अब बात करते हैं इस पुस्तक के बारे में इस पुस्तक में टेक्निकल एनालिसिस के सिद्धांतों के बारे में चर्चा की गई है साथ ही शेयर बाजार में बनने वाले कैंडल स्टिक की पहचान करना भी बताया गया है।

Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan

👉 Buy Now Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan

यह किताब खासकर उन व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छी है जो कि नए-नए शेयर बाजार में निवेशक रूप में उतरे है. यह पुस्तक आपको शेयर बाजार की बारीकियों को समझने में मदद करेगी।

इस बुक में विभिन्न उदाहरण और चार्ट्स को बनाकर सरल तरीके से शेयर मार्केट के बारे में बताया गया है. यह पुस्तक खासकर शेयर बाजार में कैंडल स्टिक पैटर्न को सरल भाषा में समझने में पूरी तरह से सहायता प्रदान करती है।

यदि आप शेयर मार्केट में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इस पुस्तक को आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

4. Rich Dad Poor Dad –

रिच डैड पुअर डैड किताब शेयर मार्केट के बारे में तो नहीं है लेकिन पैसों का निवेश कैसे करना चाहिए और कहां करना चाहिए इस बारे में इस किताब में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

यह किताब आपके पैसे कमाने के तरीकों को बदल कर रख देगी साथ ही आपको दिमाग हिला देने वाली पैसों के बारे में बेहतरीन जानकारी मिलेगी।

Rich Dad Poor Dad in hindi

👉 Buy Now – Rich Dad Poor Dad in Hindi

यदि आप शेयर मार्केट में एक निवेशक के रूप में कैरियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पुस्तक जरूर करनी चाहिए क्योंकि इस पुस्तक में आपको पैसों का मैनेजमेंट करना बेहतरीन ढंग से सिखाया गया है।

यह पुस्तक महान लेखक रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा अपने व्यक्तिगत अनुभवों पर लिखी गई है इस किताब को 1997 में लिखा गया था। रिच डैड पुअर डैड की बुक अंतरराष्ट्रीय बेस्ट सेलर के लिस्ट में शामिल रही है।

रिच डैड पुअर डैड आज भी सफल लोगों की पहली पुस्तक है जिनको निवेशक सबसे पहले पढ़ना पसंद करते हैं और सबसे ज्यादा पढ़ने की सिफारिश भी करते है।

5. Intraday Trading Ki Pehchan –

यदि आपने शेयर मार्केट में निवेश करने का बेसिक ज्ञान सीख लिया है तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जरुर जानते होंगे। यह पुस्तक आपको इंट्राडे की संपूर्ण जानकारी देगी जिसमें आपको रिस्क मैनेजमेंट करना भी सिखाया जाएगा।

Intraday Trading Ki Pehchan

👉 Buy Now – Intraday Trading Ki Pehchan

इस किताब को अंकित गाला और जितेंद्र गाला द्वारा लिखा गया है। इंट्राडे शेयर बाजार में जल्दी पैसे कमाने का वैद्य तरीका है।

इंट्राडे में निवेश करने से पहले इसकी संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक होता है नहीं तो काफी निवेशक अपने पैसे गवा बैठते हैं जिसके बाद वह कभी भी शेयर मार्केट में निवेश नहीं करते हैं इसलिए सबसे पहले शेयर मार्केट को सीखना बहुत जरूरी है।

6. Stock Market Mein Safal Hone ke 41 Tips –

यह पुस्तक प्रसिद्ध रिसर्च एनालिस्ट महेश चंद कौशिक द्वारा लिखी गई है। इस पुस्तक को खासकर उन लोगों के लिए लिखा गया है जो लोग बार-बार शेयर मार्केट में असफल हो रहे है।

इस पुस्तक में शेयर मार्केट में सफल होने के 41 तरीके बताए गए हैं इन रोचक तरीकों को पढ़कर आपका दिमाग खुल जाएगा और आप भी शेयर मार्केट से अच्छा खासा मुनाफा कमाने लगेंगे।

Stock Market Mein Safal Hone ke 41 Tips

👉 Buy Now – Stock Market Mein Safal Hone ke 41 Tips

वर्तमान में शेयर मार्केट में पुराने तरीके काम करने बंद कर चुके हैं क्योंकि लोग नए-नए तरीकों से अब शेयर मार्केट में निवेश करने लगे हैं।

इस किताब में इंट्रा-डे, ऑप्शन ट्रेड व स्विंग ट्रेड के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है. इस पुस्तक में लेखक ने अपने 15 वर्ष के ट्रेडिंग अनुभव को 41 टिप्स के माध्यम से साझा किया है, जो शेयर बाजार में प्रॉफिट कमाने के इच्छुक छोटे व बड़े सभी निवेशकों के लिए आवश्यक है।

7. The Simplest Book For Technical Analysis –

शेयर मार्केट की तकनीकों के बारे में बारीकी से समझना चाहते हैं तो द सिंपलेस्ट बुक फॉर टेक्निकल एनालिसिस जरूर पढ़नी चाहिए।

इस किताब में बहुत ही सरल तरीके से स्टॉक, इंडेक्स और कमोडिटी मार्केट में आपकी एंट्री, एग्जिट और बाहर निकलने के लिए कैसे टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग करना है इस बारे में बताया गया है।

The Simplest Book For Technical Analysis in hindi

👉 Buy Now – The Simplest Book For Technical Analysis

यहां हर किसी के पास सीखने के लिए कुछ न कुछ है.. तकनीकी, मौलिक, मनोविज्ञान, मानसिकता, अनुभव आदि। ट्रेडिंग करते समय निवेशको को विभिन्न टेक्निकल एनालिसिस टेक्निक्स जैसे कि सपोर्ट और रेसिस्टेंस, मूविंग एवरेज, कैंडलस्टिक्स पैटर्न एवं चार्ट पैटर्न्स आदि को सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है।

इसके अलावा इस किताब में रिस्क मैनेजमेंट के तरीके जैसे – पोजीशन साइजिंग, स्टॉक पिकिंग स्ट्रेटेजीज, सेटिंग अप इनिशियल और ट्राइलिंग स्टॉप लोस के बारे में समझाया गया है।

8. Share Bazar Mein Safal Kaise Hon?

शेयर बाजार में सफल कैसे हो इस किताब में आपको व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बेहतरीन तरीकों के बारे में सीखने को मिलेगा।

इस किताब की सहायता से आपको शेयर कब खरीदना है और कब बेचना है। शेयर मार्केट में कम पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कैसे कमाना है इस बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया है।

Share Bazar Mein Safal Kaise Hon

👉 Buy Now – Share Bazar Mein Safal Kaise Hon

यह पुस्तक प्रसिद्ध वित्तीय सलाहकार महेश चंद्र कौशिक द्वारा लिखी गई है. इसमें बहुत सरल भाषा का प्रयोग किया है और तकनीकी शब्दों के प्रयोग से बचते हुए इसे समझने में सुगम बना दिया है. यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं तो इस पुस्तक को आपको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़े –

Disclaimer– 

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छी पुस्तक कौन सी है?

शेयर मार्केट को अच्छे से समझने के लिए आपको सबसे पहले “The Intelligent Investor”  और “Share Market Guide”  पुस्तक को पढ़ना चाहिए।

शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी

शेयर मार्केट सीखने के लिए आजकल अनेकों माध्यम है लेकिन आप अच्छे से इसे समझना चाहते हैं तो आपको किताबें पढ़नी चाहिए।

इंट्राडे ट्रेडिंग लर्निंग के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है

यदि आप इंट्राडे के बारे में हिंदी में सीखना चाहते हैं तो “Intraday Trading Ki Pehchan”  पुस्तक को जरूर पढ़ना चाहिए।

आशा करता हूं कि आपको Share Market Books In Hindi लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको Share Market Books से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।

5/5 - (1 vote)

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे