LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

🔥 Join Telegram groupJoin Now

LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2025, 2027, 2030 के बारे में बताएंगे।

आज हम भारतीय बाजार की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी शेयर के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे हम जानेंगे कि एलआईसी के शहर भविष्य में कितनी ग्रोथ दिखाने वाले हैं। यह कंपनी आने वाले दिनों में मार्केट में कैसी परफॉर्मेंस देगी और आने वाले सालों में इसके शेयर की प्राइस क्या होगी।

भारतीय जीवन बीमा कंपनी को 17 मई 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट किया गया था। शेयर मार्केट में लिस्ट करते हैं इस शेयर ने तगड़ा उछाल मारा था।

LIC Share Price Target & Company Details

Company Name :Life Insurance Corporation of India
Sector :Finance
Industry :Insurance
Market Cap. :458,214.46 Cr.
No. of Shares Subscribed :632.50 Cr.
Enterprise Value (EV) :
Book Value / Share :42.45
Price-Earning Ratio (PE) :
PEG Ratio :
Dividend Yield :0.21
Face Value :10
Industry PE :88.83
Website :https://licindia.in/

LIC Company Profile

भारतीय जीवन बीमा निगम या LIC, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है। भारतीय संसद ने 17 जून 1956 को भारतीय जीवन विधेयक पारित किया। जिसके तहत 01 सितंबर 1956 को भारतीय जीवन बीमा निगम अस्तित्व में आया।

LIC Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030
LIC Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030

इसका मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में है। वर्तमान में श्री MR कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अध्यक्ष हैं। 

यह भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है। भारत सरकार ने शेयर मार्केट में इस कंपनी की 3.5% हिस्सेदारी पब्लिक बेची है। 

भारतीय जीवन बीमा निगम के 8 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न विभागों में स्थित हैं। इसके लगभग 248 कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित हैं। 

भारतीय जीवन बीमा कंपनी में एजेंट के रूप में कार्य करने वाले करीब 20 लाख से भी ज्यादा इसके एजेंट है जो कि प्रत्येक दिन मार्केट से नए ग्राहक लेकर आते हैं ऐसे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता रहता है।

LIC Share Performance

नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि एलआईसी का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर  कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है

1 Day▼0.6%
1 Week▲8.7%
1 Month▲10.0%
6 Month▲4.4%

Products of Life Insurance Corporation of India

  • Life insurance
  • Health insurance
  • Investment management
  • Mutual fund
  • Pension Plan
  • Withdrawn Plan

Subsidiaries of LIC

  • LIC Housing Finance
  • LIC International Ltd
  • LIC Cards Services Ltd
  • LIC Mutual Fund Ltd
  • LIC Pension Fund Ltd
  • IDBI Bank

LIC Share Price Target 2023

भारतीय इंश्योरेंस मार्केट में सबसे बड़ा नाम एलआईसी का है क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। यह भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है इसलिए इस कंपनी पर भरोसा और भी बढ़ जाता है।

आज अगर इंश्योरेंस की बात आती है तो पहला नाम एलआईसी का ही आता है लोगों को इस कंपनी पर इस कदर भरोसा है कि इसका नाम सुनते ही लोग इसकी पॉलिसी ले लेते हैं वह यह भी नहीं पूछते कि इसमें उन्हें क्या प्रॉफिट मिलेगा।

आज बाजार में इसकी 62% से भी अधिक हिस्सेदारी है और यह कंपनी  शुरुआत से ही प्रॉफिट में रही है और अब यह कंपनी शेयर मार्केट में आ गई है तो यह प्रॉफिट की ओर ज्यादा एग्रेसिवली काम करेगी।

LIC Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹750 और दूसरी तिमाही में ₹850 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

LIC Share Price Target 2024

एलआईसी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 4,58,000 करोड़ रुपये से अधिक है। LIC कंपनी लार्ज-कैप कैटेगरी में आती है।

वर्तमान में एलआईसी के पास कितना पैसा है उतना किसी भी कंपनी के पास नहीं है इसलिए इस कंपनी के पास पैसों की कमी नहीं है और  इस की ब्रांड वैल्यू मजबूत होने के कारण बाजार में यह प्रतिस्पर्धा में भी अव्वल बनी हुई है

अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव से वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में एलआईसी का प्रॉफिट बढ़कर 14,271.80 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

इसी कारण फिर से एलआईसी का शेयर ₹720 के आसपास नजर आ रहा है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

एलआईसी का शेयर पिछले कुछ दिन में लगभग 12 फीसदी चढ़ चुका है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह  एलआईसी का शेयर अब फिर से रफ्तार पकड़ चुका है और यह आगे बढ़ता ही जाएगा।

LIC Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹900 और दूसरी तिमाही में ₹1000 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

LIC Share Price Target 2025

एलआईसी नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी होल्डर्स फंड्स से बड़ी रकम को शेयरहोल्डर्स फंड अकाउंट में ट्रांसफर करने की योजना बना रही है।

इसके अलावा, सेक्टोरल रेगुलेटर के प्रस्तावित बदलावों से एलआईसी को खासी मदद मिलेगी। एलआईसी के लिए 1.40 लाख से भी अधिक एजेंट काम कर रहे है। इस कंपनी के लिए इतने लोगों का एजेंट के रूप में कार्य करना इसलिए संभव है क्योंकि एलआईसी का नाम लेते ही लोगों को भरोसा आ जाता है।

LIC Share Price
LIC Share Price

आज भारत के प्रत्येक जिले गांव शहर में इसका ऑफिस या फिर एजेंट जरूर आपको इंश्योरेंस पॉलिसी बेचते मिल जाएंगे।

सरकारी कंपनी होने के कारण लोगों का विश्वास इसमें अधिक है इसीलिए लोग इसके शेयर खरीदने से भी हिचकिचाते नहीं है।

LIC Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹1120 और दूसरी तिमाही में ₹1320 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

LIC Share Price Target 2027

भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार से शेयरों के अधिग्रहण के बाद एचडीएफसी में अपनी हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा दी है।

एलआईसी प्राइवेट कंपनियों में विनिवेश कर रही है जिससे इसका प्रॉफिट और भी बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में इंश्योरेंस के प्रति लोगों का विश्वास बढा है और अब लगभग सभी लोग इंश्योरेंस लेने लगे है। वर्तमान में सबसे ज्यादा इंश्योरेंस पॉलिसी एलआईसी की बेची जा रही है।

एलआईसी अपनी पॉलिसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ही भेजती है लेकिन इसका बड़ा भाग ऑफलाइन बाजार से ही आता है।  

प्रतिस्पर्धा के बढ़ते हुए प्राइवेट कंपनियां ऑनलाइन लोगों को पॉलिसी बेच रही है। अगर जल्द ही एलआईसी कंपनी ऑनलाइन माध्यम से अपनी पॉलिसी बेचने पर जोर नहीं देती तो इसके मार्केट हिस्सेदारी पर असर पड़ सकता है।

LIC Share Price Target 2027 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹1450 और दूसरी तिमाही में ₹1600 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

LIC Share Price Target 2030

आज भी भारत की आबादी का बहुत कम ही सा इंश्योरेंस के बारे में ज्ञान रखता है।  पिछले सालों में आई महामारी के कारण इंश्योरेंस के बारे में लोगों को काफी अवेयरनेस हुई है और वह अब स्वयं इंश्योरेंस करवाने लगे हैं।

भारतीय बाजार में इंश्योरेंस की अभी शुरुआत हुई है और यह आगे आने वाले सालों में बहुत ज्यादा  ग्रोथ के साथ बढ़ने वाली है। 

पिछले महीनों में ही  एलआईसी ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जीवन बीमा निगम की हिस्सेदारी 7.030% से बढ़कर 9.041% हो गई है। 

लोगों की सैलरी भी प्रतिवर्ष बढ़ रही है।ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी आने के कारण सभी लोगों को इसके लाभ के बारे में पता लग रहा है तो ज्यादा से ज्यादा लोग अब इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे हैं जो कि एलआईसी के लिए काफी फायदेमंद होगा। 

एलआईसी अपने पैसों को अच्छे उद्योगों में इन्वेस्ट कर रही है जिससे प्रतिवर्ष इसका लगाया हुआ पैसा अच्छा रिटर्न दे रहा है जिससे इसके शेयर में  2030 तक बहुत बड़ा साल देखने को मिलेगा।

LIC Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹2100 और दूसरी तिमाही में ₹2400 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table

YearLIC Share Price Target
First Target 2023Rs 750
Second Target 2023Rs 850
First Target 2024Rs 900
Second Target 2024Rs 1000
First Target 2025Rs 1120
Second Target 2025Rs 1320
First Target 2027Rs 1450
Second Target 2027Rs 1600
Target 2030Rs 2030

LIC Share Future 

एलआईसी के कैश रिच कंपनी है इसके ऊपर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है जिसके कारण यह कंपनी अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। 

इस कंपनी का ROE 82.32% और RoCE 82.50% उत्कृष्ट है जो कि यह प्रदर्शित करता है कि कंपनी की माली हालत कितनी मजबूत है। 

कंपनी 39 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन करती है। यह पूरे म्युचुअल फंडइंडस्ट्री की तुलना में कई ज्यादा  है। इसके साथ ही कंपनी फंडों को स्टॉक और बॉन्ड में निवेश करती हैं।

वर्तमान में इस क्षेत्र में  इतनी प्रतिस्पर्धा होने के बावजूद भी कंपनी की बाजार में 62% से भी अधिक हिस्सेदारी है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इसका कुल AUM (Asset under management) 39 लाख करोड़ रुपये है।

भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी धीरे-धीरे ऑनलाइन पॉलिसी बेचने में भी  अग्रसर हो रही है यह बताता है कि कंपनी अपने व्यापार के लिए कितनी कर्मठ है इसलिए इस कंपनी के शेयर का फ्यूचर बहुत अच्छा होने वाला है। 

Risk of LIC Share

इंश्योरेंस प्रतिस्पर्धा का मार्केट है जैसे-जैसे इस मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे एलआईसी की बाजार में हिस्सेदारी भी घटती जा रही है। बात करें सन 1991 की तो उस समय कंपनी की बाजार में 95% हिस्सेदारी होती थी। 

लेकिन वर्ष 2022 आते-आते इस कंपनी की हिस्सेदारी करीब 60% ही रह गई है जो कि एक चिंता का विषय बना हुआ है।

कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में सिर्फ 2.96% के हिसाब से ही Groth दिखाई है जो कि अन्य कंपनियों की तुलना में बहुत कम है।

कंपनी पूर्ण रूप से सरकारी स्वामित्व के अधीन काम करती है इसलिए इसकी ग्रोथ की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है जिसके कारण कंपनी के लाभ कम होते जा रहे हैं।

कंपनी की ज्यादातर राशि सरकारी कंपनियों में निवेश की जाती है। जिसके कारण अगर सरकारी कंपनियां डूब जाती है तो एलआईसी का पैसा भी डूब जाता है इसलिए इसके शेयर में रिक्स तो बना हुआ रहता ही है।

मेरी राय:-

भरोसे का दूसरा नाम ही एलआईसी है  एलआईसी ने अपने ब्रांड को इतना मजबूत कर लिया है कि लोग इस पर आप मिलकर भरोसा कर लेते हैं। यह कंपनी इंश्योरेंस के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी और पुरानी कंपनियों में से एक है जिससे इसके व्यापार करने के तरीके पर संदेह नहीं किया जा सकता है।

जब से महामारी आई है लोगों की रुचि इंश्योरेंस में और ज्यादा दिखाई देने लगी है तो निसंदेह आगे आने वाले सालों में इंश्योरेंस का मार्केट बहुत बड़ा होने वाला है।

मेरी राय में  यदि आप एलआईसी के शेयर में अभी इन्वेस्ट करते है तो आगे आने वाले सालों में आपको इसका अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा। 

LIC Shareholder Ratio

भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी के 9 माह में प्रमोटर 96.50% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 3.50% शेयर है।

PromoterPublicYear
96.503.502022 – 09
96.503.492022 – 06

Competitors of LIC

जैसे-जैसे भारत में इंश्योरेंस का व्यापार बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार इस क्षेत्र में नई-नई कंपनियां प्रवेश कर रही हैं। जो कि ग्राहकों को लुभाने के लिए अच्छी-अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आ रही है। 

इससे एलआईसी के कंपीटीटर्स दिनों दिन बढ़ रहे हैं जिनमें से कुछ मुख्य प्रतिस्पर्धा कंपनियों की लिस्ट इस प्रकार है। 

  • SBI Life Insurance Company Ltd,
  • HDFC Standard Life Insurance Co Ltd,
  • ICICI Prudential Life Insurance Co Ltd.
  • TATA AII Insurance Co Ltd.
  • MAX Life Insurance Co Ltd.
  • Kotak Life Insurance

LIC Share Highest Price in History

LIC के इतिहास में शेयर की उच्चतम कीमत वर्ष 2022 में 918.95 रुपए तक गई थी।

LIC Share News in Hindi

Dec 2022 – वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में एलआईसी का प्रॉफिट बढ़कर 14,271.80 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

Dec 2022 – भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार से शेयरों के अधिग्रहण के बाद एचडीएफसी में अपनी हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा दी है।

Sep 2022 – “दीपक नाइट्राइट लिमिटेड” में जीवन बीमा निगम की हिस्सेदारी 4.977% से बढ़कर 5.028% हो गई है।

Sep. 2022 – जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में भारतीय जीवन बीमा निगम की हिस्सेदारी 5.002% से बढ़कर 7.012% हो गई है।

Jul 2022 – एलआईसी ने गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स में अपनी हिस्सेदारी 5.7% से घटाकर 3.7% कर दी।

यह भी पढ़े –

Disclaimer–

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

LIC share future कैसा होगा?

आने वाले सालों में लोगों का इंश्योरेंस के प्रति रुझान बढ़ने वाला है जिससे एलआईसी के शेयर का का भविष्य शानदार रहने वाला है।

क्या LIC एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

LIC कर्ज मुक्त कंपनी है।

एलआईसी किस लिए प्रसिद्ध है?

एलआईसी भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाली कंपनी है।

एलआईसी का मालिक कौन है?

भारत सरकार एलआईसी की मालिक है।

क्या एलआईसी निवेश के लिए अच्छा स्टॉक है?

ROE और RoCE 80 से ऊपर हैं, कर्ज मुक्त कंपनी, मजबूत ब्रांड छवि एलआईसी को एक अच्छी कंपनी बनाती है। इसलिए यह स्टॉक निवेश करने के लिए एक अच्छा स्टॉक है।

आशा करता हूं कि आपको  LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको एलआईसी से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है। 

5/5 - (1 vote)

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे