GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको जीटीएल इंफ्रा कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 के बारे में बताएंगे।
भारतीय बाजार में 2g, 3g, 4g और 5G के टावर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी टावर निर्माण से लेकर उसके रखरखाव का कार्य करती हैं।
आइए जानते हैं कि इस कंपनी के शेयर की चाल 2023 से लेकर 2030 में किस प्रकार बनी रहेगी। आने वाले सालों में इस कंपनी का profit और loss कैसा रहेगा और इस कंपनी के शेयर में क्या संभावनाएं हैं इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।
विषय-सूची
GTL Infra Share Price Target & Company Details
Company Name : | GTL Infra Ltd. |
Sector : | Telecom |
Industry : | Telecommunication – Equipment |
Market Cap. : | 1,494.98 Cr. |
Enterprise Value (EV) : | 4,876.07 Cr. |
No. of Shares Subscribed : | 1,266.93 Cr. |
Book Value / Share : | -2.60 |
Price-Earning Ratio (PE) : | 0 |
PEG Ratio : | – |
Dividend Yield : | 0 |
Face Value : | 10 |
Industry PE : | – |
Website : | http://www.gtlinfra.com/ |
GTL Infra Company Profile
GTL Infrastructure कंपनी वर्ष 2004 में स्थापित की गई थी. यह भारत में साझा दूरसंचार अवसंरचना में अग्रणी है। यह वायरलेस टेलीकॉम ऑपरेटरों को निष्क्रिय बुनियादी ढांचे का उपयोग करने के लिए तैयार करता है।
कंपनी सेलुलर टेलीकॉम ऑपरेटरों की तेजी से बढ़ती बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने के लिए साझा आधार पर निष्क्रिय नेटवर्क बुनियादी ढांचे का निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है।
जीटीएल इंफ्रा में वर्तमान में करीब 1000 से भी ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं। इस कंपनी का हेड ऑफिस नई मुंबई में स्थित है। इस कंपनी के सीईओ Mr. Manoj Tirodkar है।
GTL Infra Share Performance
नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि जीटीएल इंफ्रा लिमिटेड का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है।
1 Week | ▼4.0% |
1 Month | ▼4.0% |
6 Month | ▼4.0% |
1 Year | ▼42.9% |
2 Year | ▲20.0% |
5 Year | ▼82.9% |
10 Year | ▼68.8% |
Products of GTL Infra Ltd.
- Telecom towers
- Communication structures
GTL Infra Share Price Target 2023
जीटीएल इंफ्रा भारत में मोबाइल टावर लगाने का कार्य करती है यह भारत की लगभग सभी बड़ी कंपनियों को अपनी सेवा मुहैया करवाती है।
इसके भारत में सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में स्थित लगभग 26,000 टावरों का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है. GTL इंफ्रा भारत की सबसे बड़ी स्वतंत्र और तटस्थ टेलीकॉम टॉवर कंपनी के रूप में उभरी है।
कंपनी द्वारा सभी टेलीकॉम ऑपरेटर का काम टावर उपलब्ध कराना उनका मेंटेनेंस और रखवाली करने का कार्य इसी कंपनी द्वारा किया जाता है।
वर्ष 2004 के बाद जब भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में तेजी आई थी तो कंपनी में काफी तेजी से विकास किया था और टावर इंफ्रास्ट्रक्चर में सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी।
वर्तमान में कंपनी की माली हालत खराब है और लगातार यह कर्ज में डूबी जा रही है इसलिए इसके शेयर की ग्रोथ बहुत कम हो गई है।
GTL Infra Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹1.20 और दूसरी तिमाही में ₹1.40 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2024
जब से सरकार ने विदेशी कंपनियों को भारत में टेलीकॉम क्षेत्र में व्यापार करने की अनुमति दी थी उसी के बाद से इस कंपनी की मोनोपोली खत्म हो गई।
लेकिन कंपनी अन्य कंपनियों को कंपटीशन देने के लिए लगातार नए टावर लगाती रही लेकिन वर्ष 2010 में भारतीय सरकार द्वारा 2G स्कैमके चलते 122 टेलीकॉम कंपनियों का लाइसेंस रद्द कर दिया था।
इसके बाद जीटीएल इंफ्रा को बहुत बड़ा झटका लगा क्योंकि कंपनी के ज्यादातर टावर अब खाली हो गए थे कंपनी को बिना कमाई के ही इन सभी टावर का मेंटेनेंस करना पड़ रहा था जिसके कारण कंपनी पर कर्ज का बोझ भी बढ़ता गया।
इसके बाद से ही कंपनी फिर से उभर नहीं पाई और कंपनी का शेयर लगातार नीचे जाता रहा क्योंकि कंपनी को प्रतिवर्ष घाटा लग रहा है।
GTL Infra Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹1.50 और दूसरी तिमाही में ₹1.90 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2025
जब से भारतीय मार्केट में 5जी की शुरुआत हुई है तब से कंपनी के फिर से मार्केट में तेजी लौटने के आसार बने हैं. अब मार्केट में टेलीकॉम सेक्टर की केवल 4 कंपनी ही बची है।
वह भी अब पुराने टावरों पर ही 5G सेवा देने की तैयारी कर रही है. लेकिन फिर भी जीटीएल इंफ्रा को प्रॉफिट हो सकता है क्योंकि 5G सेवा देने के लिए कंपनियों को टावर पर अलग से मशीनें लगानी होगी जिसका कार्य जीटीएल इंफ्रा द्वारा ही किया जाएगा.।
जीटीएल इंफ्रा वर्तमान में एयरटेल, जिओ, vodafone-idea, बीएसएनल और एयरटेल को अपनी सर्विस मुहैया करवा रही है।
अभी भारत में 5G शुरुआती चरण में है इसलिए कंपनी के शेयरों में इसको लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है. जिसके कारण निवेशकों को जीटीएल इंफ्रा के शेयरों में दिलचस्पी नहीं है।
GTL Infra ltd Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹2.20 और दूसरी तिमाही में ₹2.50 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
GTL Infra ltd Share Price Target 2027
GTL Infrastructure Limited के शेयरधारकों को पिछले सप्ताह शेयर की कीमत में 13% की वृद्धि देखकर प्रसन्नता होनी चाहिए। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इसका शेयर 73% नीचे आ गया है।
डेढ़ दशक से अधिक समय में जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपने पिछले बारह महीने के राजस्व में प्रत्येक वर्ष के लिए 3.6% की कमी दर्ज की है।
पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के प्रमोटर शेयर होल्डर में भी भारी कमी देखने को मिली है. कंपनी के प्रमोटर शेयर होल्डिंग की बात करें तो यह 3.33% ही है।
यह बताता है कि कंपनी के प्रमोटरों को अब इस कंपनी पर इतना ज्यादा विश्वास नहीं रहा है इसीलिए ज्यादातर प्रमोटर्स अब इससे बाहर निकल चुके है।
अब कंपनी को सिर्फ 5G से ही उम्मीद है यदि टेलीकॉम कंपनियां 5G टावर infrastructure इस कंपनी से लगवाती हैं तभी जाकर कुछ प्रॉफिट हो सकता है।
GTL Infra ltd Share Price Target 2027 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹2.95 और दूसरी तिमाही में ₹3.20 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
GTL Infrastructure Limited Share Price Target 2030
जब तक भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में 5G को लेकर प्रतिस्पर्धा नहीं होती तब तक कंपनी को प्रॉफिट नहीं हो सकता है। वर्तमान में टावर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के मामले में सबसे बड़ी कंपनी है।
यदि कंपनी को 5G इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए जिओ और एयरटेल जैसी कंपनियों से ऑर्डर मिलता है तो कंपनी का भविष्य सुधर सकता है।
जीटीएल इंफ्रा सेक्टर को प्रॉफिट में आना है तो उसे 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर टेलीकॉम कंपनियों से डील करनी पड़ेगी उसी के बाद से कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ आ सकती है।
वर्तमान में जिओ और एयरटेल का 5G को शहरों में आ चुका है लेकिन इससे जीटीएल इंफ्रा को अभी तक कोई भी लाभ नहीं हुआ है यदि भविष्य में कंपनी 5G टावर की सुविधा उपलब्ध करवाने में सफल रहती है तभी जाकर कंपनी को प्रॉफिट होगा।
GTL Infra Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹5.50 और दूसरी तिमाही में ₹6 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table
Year | GTL Infra Share Price Target |
First Target 2023 | Rs 1.20 |
Second Target 2023 | Rs 1.40 |
First Target 2024 | Rs 1.50 |
Second Target 2024 | Rs 1.90 |
First Target 2025 | Rs 2.20 |
Second Target 2025 | Rs 2.50 |
First Target 2027 | Rs 2.95 |
Second Target 2027 | Rs.3.20 |
Target 2030 | Rs 6 |
GTL Infra Share Future
वर्तमान में तो कंपनी का भविष्य अंधकार में ही नजर आ रहा है लेकिन यदि कंपनी को 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर टेलीकॉम सेक्टर से मोटर मिल जाता है तब जाकर कंपनी का भविष्य आगे जाकर उज्जवल हो सकता है।
कंपनी के फंडामेंटल्स पर बात करें तो कंपनी प्रतिवर्ष घाटे में ही जा रही है इसलिए इसके शेयर में अभी निवेश नहीं किया जा सकता है।
Risk of GTL Infra Share
जीटीएल इंफ्रा मिड कैप कंपनी है और इसके शेयर पेनी स्टॉक में गिने जाते हैं जिनमें हमेशा हाई रिस्क बना होता है वर्तमान में कंपनी की माली हालत बहुत खराब चल रही है और प्रमोटर शेरहोल्डिंग में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
इसलिए इस कंपनी के शेयर खरीदना अभी खतरे से खाली नहीं होगा।
मेरी राय:-
मेरी राय में अभी आपको जीटीएल इंफ्रा के शेयर में निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि कंपनी का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से बहुत खराब रहा है।
कंपनी के शेयरों में लाभ के बजाय नुकसान की संभावना ज्यादा बन रही है इसलिए कम रुपए के शेयर देखकर इस कंपनी में कभी भी निवेश ना करें ।
GTL Infra Shareholder Ratio
GTL Infra कंपनी के 9 माह में प्रमोटर 3.33% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 96.67% शेयर है।
Promoter | Public | Year |
3.33 | 96.67 | 2022 – 09 |
3.33 | 96.67 | 2022 – 06 |
3.33 | 96.67 | 2022 – 03 |
Competitors of GTL Infra
- EPH
- Scout Energy Partners,
- Network Plus
- Telkominfra.
GTL Infra News in Hindi
Jan 2023 – GTL Infra जीटीएल इंफ्रा 5G टावर नेटवर्क स्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े –
- Tata Elxsi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- Vikas Lifecare Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- Lotus Chocolate Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- Visesh Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
Disclaimer–
इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।
FAQ’s
जीटीएल इंफ्रा का भविष्य वर्तमान में तो खराब है लेकिन यदि कंपनी को 5G इंफ्रास्ट्रक्चर की डील मिल जाती है तो कंपनी का भविष्य सुधर सकता है।
ग्लोबल ग्रुप के संस्थापक श्री मनोज तिरोडकर जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च, 2022 तक जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर पर 6,142 करोड़ रुपये जबकि जीटीएल पर कुल 4,383 करोड़ रुपये का कर्ज था।
आशा करता हूं कि आपको GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।
यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।
यदि आपको GTL Infra ltd से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।
सर मैं पूछना चाहता हूं कि कंपनी ग्रोथ कर पायेगा 3 साल में मुझे कुछ रुपये निवेश करना चाहता हूं
Nice information sir. thanks 🙏
GTL NSE stock bech de ya hold kare
Kya gtl infra ka future kharab to kuchh share rakkhe hai wo bhi – chal Raha sell kar deta hoo 5000 ghate me chal raha hoo
Gud information about GTL Infra..
Thank you…
Kya mai bhavisy k lye gtl infrastructure kee 100 share le sakta hu