FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

🔥 Join Telegram groupJoin Now

FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 के बारे में बताएंगे।

एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी प्रमुख रूप से अपनी आईटी सेवाएं देने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी सेवाएं देती है इसका 70% से अधिक कारोबार विदेशों से ही आता है।

कंपनी टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विस्तार के लिए एचपी, आईबीएम जैसी कंपनियों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। 

आइए जानते हैं कि इस कंपनी के शेयर की चाल 2023 से लेकर 2030 में किस प्रकार बनी रहेगी। आने वाले सालों में इस कंपनी का profit और loss कैसा रहेगा और इस कंपनी के शेयर में क्या संभावनाएं हैं इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।

FCS Software Share Price Target & Company Details

Company Name :FCS Software Ltd.
Sector :Information Technology
Industry :IT – Software
Market Cap. :463.29 Cr.
Enterprise Value (EV) :480.40 Cr.
No. of Shares Subscribed :170.96 Cr.
Book Value / Share :0.96
Price-Earning Ratio (PE) :
PEG Ratio :0
Dividend Yield :0
Face Value :1
Industry PE :26.87
Website :https://fcsltd.com/

FCS Software Company Profile

एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड को 5 मई, 1993 को ‘फतेह कंप्यूटर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के रूप में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप नोएडा स्थापित गया था।

बाद में 19 अप्रैल, 2000 से प्रभावी ‘एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड’ के रूप में इसका नाम बदल दिया गया।

FCS Software Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030
FCS Software Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030

कंपनी के मुख्य प्रमोटर दिलीप कुमार जी है और उन्हें आईटी कंपनी में 34 सालों से ज्यादा का अनुभव है. इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप कुमार है।

इस कंपनी का मुख्य व्यवसाय आईटी इंफ्रा परामर्श, आईटी इंफ्रा प्रबंधन, आईटी-सक्षम सेवाएं और शिक्षण समाधान, अनुप्रयोग सेवाएं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियरिंग सेवाएं देना है।

FCS Software Share Performance

नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर  कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है। 

1 Week▼1.8%
1 Month▼8.5%
6 Month▼8.5%
1 Year▼62.8%
2 Year▲157.1%
5 Year▲5,300.0%
10 Year▲671.4%

Services of FCS Software Ltd.

  • IT Infra Services
  • Application Services
  • Artificial Intelligence
  • Workspace Solutions
  • Learning Solutions
  • Business Process Services
  • Testing Services
  • Talent Services
  • Outsourcing to Captive
  • Startup Services
  • JVs/Partnerships
  • Consulting

Subsidiaries of FCS Software

  • Insync Business Solutions Limited
  • Stablesecure Infraservices Private Limited
  • Zero Time Constructions Private Limited
  • Innova E Services Private Limited
  • F.c.s Software Middle East Fze
  • FCS Software Solutions America Limited
  • Cgain Analytics Private Limited

FCS Software Share Price Target 2023

एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी भारत की आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है जो आईटी और आईटी सक्षम सेवाएं प्रदान करती है। 

कंपनी के पास Application development and maintenance, eLearning and Digital Content Management, Software testing, Infrastructure management services, Product Development में मजबूत वितरण क्षमताएं है।

एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी का रेवेन्यू पिछले 3 क्वार्टर से गिरता आ रहा है नवंबर 2020 में इसका रेवेन्यू 40.21 करोड था, मार्च 2021 में इसका रेवेन्यू  36.24 करोड का और मार्च  2022 में इसका रेवेन्यू 36.17 करोड़ है। 

इन आंकड़ों के अनुसार एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रॉफिट लगातार कम हो रहा है जो कि एक चिंता का विषय है.  यदि कंपनी जल्द ही कोई सुधार नहीं करती है तो निवेशक इस कंपनी के शहर से दूर जा सकते हैं।

FCS Software Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹2.85 और दूसरी तिमाही में ₹3.25 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

FCS Software Share Price Target 2024

एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी में वर्तमान में 15 से भी अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं यह कंपनी अपनी सर्विसेज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी प्रदान करती है।

इस कंपनी के कस्टमर बेस की बात करें तो 250 से भी अधिक बड़ी व छोटी कंपनियां इस कंपनी से सर्विसेज लेते है. इस कंपनी को 25 से भी अधिक साल हो गए हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए।

कंपनी के टेक्नोलॉजी पार्टनर की बात करें तो इसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम आते हैं जैसे Microsoft, HP, Oracle, IBM इन सभी बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर यह कंपनी अपनी आईटी सेवाएं बेहतरीन ढंग से अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है।

कंपनी अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए लगातार आईटी सेवाओं में इजाफा कर रही है लेकिन बाजार में बढ़ते कंपटीशन के कारण कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

FCS Software Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹3.50 और दूसरी तिमाही में ₹4.05 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

FCS Software Share Price Future 2025

कंपनी के पास 100% स्वामित्व वाला बुनियादी ढांचा है जिसमें power generators, data centers, backup servers, systems, applications शामिल है और अन्य संसाधन शामिल हैं।

कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी सर्विसेज बड़ी-बड़ी कंपनियों को प्रदान करती है जिसमें डोमिनोज, आईबीएम,  केपीएमजी, क्रेडिट सुईस, जॉन डियर, पाल आती है।

एफसीएस कंपनी के ग्राहकों में बड़ी कंपनियां जुड़ी हुई है इसलिए इस कंपनी का भविष्य तो अच्छा हो सकता है। यदि कंपनी अपनी  ब्रांड वैल्यू को और मजबूत करती है तो कंपनी को और नए कस्टमर मिल सकते हैं जिससे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ सकता है।

कंपनी का प्रबंधन लगातार कंपनी के प्रॉफिट और अच्छी सेवाएं देने में लगा हुआ है लेकिन बाजार की प्रतिकूल स्थितियों के चलते हैं कंपनी ग्रो नहीं कर पा रही है।

FCS Software ltd Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹4.20 और दूसरी तिमाही में ₹4.60 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

FCS Software Solutions ltd Share Price Target 2027 

भविष्य में टेक्नोलॉजी का ही बोलबाला होगा और  एफसीएस सॉफ्टवेयर का कारोबार भी टेक्नोलॉजी वाला ही है इसलिए यह कारोबार बढ़ना तो तय है।

यदि टेक्नोलॉजी सेक्टर में तेजी आती है तो कंपनी ही बेहतर ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ सकती है क्योंकि आईटी सेक्टर में कई कंपनियों ने पिछले सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिए है।

FCS Software Share Price
FCS Software Share Price

कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सॉफ्टवेयर की भी सेवाएं देने लगी हैं जिसकी भविष्य में बहुत ज्यादा डिमांड पड़ने वाली है।

यह एक स्मॉल कैप कंपनी है इसलिए इसमें थोड़ा संभल कर ही निवेश करना चाहिए।

FCS Software ltd Share Price Target 2027 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹4.80 और दूसरी तिमाही में ₹5.10 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

FCS Software Share Price Target 2030

कंपनी की सेल्स ग्रोथ पिछले कुछ सालों से गिर रही है लेकिन कंपनी का प्रॉफिट इस साल 139% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी के कारण इसके शेयरों में भी थोड़ी हलचल देखने को मिल रही है।

यदि आप एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी के शेयरों में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि यह एक पेनी स्टॉक है जिसमें हाई रिस्क बना हुआ है।

जब भी इस कंपनी के स्टॉक में निवेश करें तो अपने पोर्टफोलियो का थोड़ा सा हिस्सा ही निवेश करें। कंपनी की देनदारियों की बात करें तो कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है कंपनी पर थोड़ा बहुत ही कर है जो कि काफी मेनेजेबल है Debt to equity ratio एक से काफी कम हैI

कंपनी के शेयर की प्राइस जनवरी 2021 में प्रति शेयर ₹9 तक चली गई थी इसका मतलब इसके शेयर में प्रॉफिट की संभावना तो है।

FCS Software Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹8.30 और दूसरी तिमाही में ₹9 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table

YearFCS Software Share Price Target
First Target 2023Rs 2.85
Second Target 2023Rs 3.25
First Target 2024Rs 3.50
Second Target 2024Rs 4.05
First Target 2025Rs 4.20
Second Target 2025Rs 4.60
First Target 2027Rs 4.80
Second Target 2027Rs.5.10
Target 2030Rs 9

FCS Software Share Future 

वर्तमान में तो एप्स सॉफ्टवेयर कंपनी का भविष्य डामाडोल ही नजर आ रहा है क्योंकि प्रतिवर्ष इसका प्रॉफिट गिरता जा रहा है लेकिन आईटी सेक्टर की कंपनी होने के कारण भविष्य में इसमें संभावनाएं नजर आ रही हैं।

आने वाले दिनों में टेक्नॉलॉजी क्षेत्र का बहुत ज्यादा विकास होने वाला है यदि कंपनी इसका लाभ उठाती है तो इसके  शेयर का प्राइस भी बढ़ेगा। वर्तमान में कंपनी पर ज्यादा कर्ज नहीं है यह कंपनी के लिए अच्छा है।

Risk of FCS Software Share

कंपनी के इतने वर्षों के स्टॉक लिस्टिंग के बाद भी कंपनी का शेयर बुक वैल्यू के आसपास ही ट्रेंड कर रहा है जो कि इसके लिए बहुत ही खराब स्थिति है।

कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है कंपनी पर थोड़ा बहुत ही कर है जो कि काफी मेनेजेबल है Debt to equity ratio एक से काफी कम हैI

कंपनी के प्रमोटरों की शेयर होल्डिंग भी 19% के आसपास आ गई है, कंपनी के पास कैशफ्लो बहुत कम है। कंपनी की सेल्स लगातार गिर रही हैं और इसका प्रॉफिट भी लगातार कम हो रहा है इसलिए इसका शेयर हाई रिस्क जोन में आता है।

मेरी राय:-

यदि आप एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी  का शेयर खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सोच-समझकर ही इस शेयर में निवेश करें क्योंकि यह एक स्मॉल  कैप कंपनी का शेयर है। जिसमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव आता रहता है इसलिए इसमें पैसे ढूंढने की संभावनाएं अधिक होती हैं।

यदि आप फिर भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं क्योंकि पिछले कुछ वर्षों का डाटा उठाकर देखा जाए तो यह  शेयर लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे रहा है। 

FCS Software Shareholder Ratio

FCS Software कंपनी के 9 माह में प्रमोटर19.65% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 80.35% शेयर है।

Promoter PublicYear
19.6580.352022 – 09
19.6580.352022 – 06
19.6580.352022 – 03

Competitors of FCS Software

  • CoreEL Technologies
  • Dek Technologies
  • Dingli
  • Soft Computer Consultants

FCS Software News in Hindi

Jan 2023 – FCS Software का मार्च  2022 में इसका रेवेन्यू 36.17 करोड़ है।

यह भी पढ़े –

Disclaimer– 

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

FCS Software के शेयर का भविष्य क्या है?

भविष्य में टेक्नोलॉजी की दुनिया में उछाल आने वाला है लेकिन कंपनी की वर्तमान  माली हालत बहुत खराब है इसको देखते हुए कंपनी का भविष्य अच्छा नजर नहीं आ रहा है।

एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक कौन है?

इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप कुमार है।

क्या FCS Software सॉल्यूशंस कर्ज मुक्त कंपनी है?

एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी आंशिक रूप से कर्ज मुक्त कंपनी है।

क्या एफसीएस सॉफ्टवेयर शेयर एक अच्छी खरीद है?

एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी के शेयर आप लंबे समय के लिए खरीद सकते हैं पिछले  वर्षों के डाटा के अनुसार यह शेयर लंबे समय में अच्छा रिटर्न देता है।

आशा करता हूं कि आपको FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको FCS Software ltd से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है। 

5/5 - (1 vote)

1 thought on “FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030”

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे