Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको AWL कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में बताएंगे।

अडानी विल्मर मुख्य रूप से खाने के तेल के उत्पादन का कार्य करती है। अदानी ग्रुप तथा सिंगापुर की विल्मर ग्रुप का 50% 50% की साझेदारी में काम करती है।

आइए जानते हैं कि इस कंपनी के शेयर की चाल 2023 से लेकर 2030 में किस प्रकार बनी रहेगी। आने वाले सालों में इस कंपनी का profit और loss कैसा रहेगा और इस कंपनी के शेयर में क्या संभावनाएं हैं इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।

Adani Wilmar Share Price Target & Company Details

Company Name :Adani Wilmar (India) Ltd.
Sector :Fast Moving Consumer Goods
Industry :Edible Oil
Market Cap. :80,391.62 Cr.
Enterprise Value (EV) :77,496.52 Cr.
No. of Shares Subscribed :129.97 Cr.
Book Value / Share :60.29
Price-Earning Ratio (PE) :116.84
PEG Ratio :3.90
Dividend Yield :0.00
Face Value :1
Industry PE :69.50
Website :https://www.adaniwilmar.com/

Adani Wilmar Company Profile

कंपनी भारत में कुछ बड़ी एफएमसीजी खाद्य कंपनियों में से एक है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खाद्य तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी सहित अधिकांश आवश्यक रसोई वस्तुओं की पेशकश करती है।

Adani Wilmar Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030
Adani Wilmar Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030

इसके उत्पादों को व्यापक मूल्य स्पेक्ट्रम में ब्रांडों की एक विविध श्रेणी के तहत पेश किया जाता है और विभिन्न ग्राहक समूहों को पूरा करता है।

Angshu Mallick अभी Adani Wilmar कंपनी के CEO हैं।

Adani Wilmar Share Performance

नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि अडानी विल्मर लिमिटेड का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर  कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है। 

1 Day▼0.5%
1 Week▲9.1%
1 Month▼6.3%
6 Month▲2.6%

Products of Adani Wilmar (India) Ltd.

soyabean oil, palm oil, sunflower oil, rice bran oil, mustard oil, groundnut oil, cottonseed oil, blended oil, vanaspati and specialty fats.

Subsidiaries of Adani Wilmar

  • Acalmar Oils & Fats Limited
  • K T V Health Food Private Limited
  • Awl Edible Oils And Foods Private Limited
  • Awn Agro Private Ltd
  • Vishakha Polyfab Private Limited

AWL Share Price Target 2023

अडानी विल्मर कंपनी भारत की सबसे बड़ी एडिबल ऑयल की कंपनी है। यह कंपनी मुख्य तौर पर सोयाबीन का तेल, ताड़ का तेल, सूरजमुखी का तेल, चावल की भूसी का तेल, सरसों का तेल, मूंगफली का तेल, कपास का तेल, मिश्रित तेल, वनस्पति और विशेष वसा का व्यवसाय करती है।

भारतीय मार्केट में इसका 65% हिस्सेदारी है फार्च्यून तेल का नाम तो आपने सुना ही होगा वह इसी कंपनी का एक ब्रांड है।

अपने मजबूत पोर्टफोलियो के दम पर इस कंपनी ने मार्केट में अच्छी खासी पकड़ बना रखी है. इसीलिए इसके सेल्स और प्रॉफिट साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं।

कंपनी ने पिछले 5 सालों में अपनी साख पर काम किया है जिसका असर अब हमें देखने को मिल रहा है इसके शेयर नई ऊंचाइयों को छू रहे है।

इस कंपनी में अदानी ग्रुप तथा विल्मर ग्रुप का 50% 50% ज्वाइंट वेंचर शामिल है। शेयर की कीमत फरवरी माह में ₹227 थी और आज इन दिसंबर में इसकी कीमत ₹828 हो गई है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह शेयर कितना फायदेमंद है।

Adani Wilmar Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹650 और दूसरी तिमाही में ₹700 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

Adani Wilmar Share Price Target 2024

अडानी विल्मर कंपनी देश की 10 सबसे बड़ी एफएमजीसी कंपनियों में से एक है। देश में इसकी 22 से भी अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. कंपनी के 5500 + डिस्ट्रीब्यूटरशिप प्रदान कर रखी है जिसके कारण यह ब्रांड और मजबूत हो जाता है।

अडानी विल्मर एडिबल ऑयल के मामले में देश की नंबर वन कंपनी है इसीलिए लोग इसके शेयर में निवेश करना पसंद करते है. बड़े निवेशक भी इस कंपनी में निवेश करने से नहीं घबराते है।

अडानी विल्मर कंपनी का मुख्य उद्देश्य में शामिल है एक्सपोर्ट  मतलब विदेशों में 50% से अधिक एडिबल आयल इसी का जाता है।

कंपनी धीरे धीरे खाने की तेल बिज़नस सेगमेंट के साथ साथ Packaged food केटेगरी में भी बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में उतार रही है।

Adani Wilmar Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹750 और दूसरी तिमाही में ₹850 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

Adani Wilmar Share Price Target 2025

देश की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) फर्मों में से एक अडानी विल्मर के स्टॉक अपने आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 140 फीसदी चढ़ चुका है।

अडानी विल्मर कंपनी अपने उत्पादों की श्रंखला बढ़ाते हुए कोहिनूर ब्रांड के तहत अडानी विल्मर इस वित्त वर्ष में डू-इट-योरसेल्फ बिरयानी किट लॉन्च कर सकती है।

गौतम अडानी की फूड बिजनेस कंपनी अडानी विल्मर नए कारोबारी विस्तार की योजनाएं बना रही है। इसी रणनीति के तहत कई नए ब्रांड्स या कंपनियों को खरीदने की प्लानिंग चल रही है।

awl Share Price
awl Share Price

यह कंपनी उपभोक्ताओं तक अपना वस्तुओं की पहुंच को बढ़ावा देने के लिए मुख्य खाद्य पदार्थों और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में ब्रांड्स के अधिग्रहण करने पर विचार कर रहे हैं।

कंपनी लगातार अपना वर्चस्व बढ़ा रही है इसको देखते हुए लग रहा है कि आने वाले सालों में यह कंपनी विदेशों में भी एडिबल ऑयल के मामले में नंबर वन हो जाएगी।

Adani Wilmar Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹900 और दूसरी तिमाही में ₹1050 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

Adani Wilmar Share Price Target 2027 

यूएन फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक भारत का खाद्य उत्पादन उद्योग करीब 400 अरब डॉलर का है। अडानी विल्मर भी मार्केट पर कब्जा बनाने की कोशिश कर रहा है  धीरे-धीरे ही है सफल भी हो रहा है क्योंकि यह अपने ब्रांड को मजबूत बनाने के लिए अन्य छोटे ब्रांड को अपने में शामिल कर रहा है।

अडानी विल्मर ने हाल ही में कई ब्रांड का अधिग्रहण किया है जिनमें स्विट्जरलैंड की McCormick का कोहिनूर ब्रांड मुख्य नाम है.

भारतीय मार्केट में कंपनी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ऑफलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केट में भी अपना हाथ आजमा रही है।

कंपनी धीरे-धीरे विज्ञापनों के माध्यम से उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रही है  इन कारणों से  पिछले कुछ सालों में कंपनी की ब्रांड वैल्यू मजबूत हुई है।

कंपनी अपने प्रोडक्ट को पुरे भारतवर्ष की लगभग 16 लाख से भी ज्यादा रिटेल दुकान को प्रदान करती है। 

Adani Wilmar Share Price Target 2027 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹1100 और दूसरी तिमाही में ₹1200 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

Adani Wilmar Share Price Target 2030

अडानी विल्मर अपने उत्पादों को 50 से भी अधिक देशों में एक्सपोर्ट करती है  जिसके कारण इसकी कमाई का आधा हिस्सा विदेशों से ही आता है।

इस कंपनी का मैनेजमेंट लगातार इसके प्रोडक्ट को बढ़ाने में लगा हुआ है साथ ही यह मार्केटिंग भी अच्छी तरीके से कर रहा है।

वर्तमान में कंपनी की हालत थोड़ी खराब नजर आ रही है क्योंकि जुलाई- सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 182 करोड़ से गिरकर 48.760 करोड़ पर आया, खर्च भी 6% बढ़ा है जिस कारण कंपनी के शेयर प्राइस में भी गिरावट देखने को मिली है।

लेकिन यह गिरावट कुछ समय के लिए यह क्योंकि जैसे ही तेल के दाम बढ़ेंगे वैसे वैसे कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ने वाला है। 

विश्लेषको का अनुमान है की आनेवाले सालों में ब्रांडेड प्रोडक्ट का मार्केट लगभग 11 पतिशत CAGR से ग्रोथ दिखाते हुए नजर आने वाला है।

Adani Wilmar Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹1700 और दूसरी तिमाही में ₹1900 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table

YearAdani Wilmar Share Price Target
First Target 2023Rs 650
Second Target 2023Rs 700
First Target 2024Rs 750
Second Target 2024Rs 850
First Target 2025Rs 900
Second Target 2025Rs 1050
First Target 2027Rs 1100
Second Target 2027Rs.1200
Target 2030Rs 1900

Adani Wilmar (India) Ltd. Share Future 

अडानी विल्मर के भविष्य की बात करें तो आने वाले सालों में यह कंपनी खूब तरक्की करने वाली है क्योंकि इसका मैनेजमेंट लगातार इसके उत्पादों और मार्केटिंग पर अच्छा ध्यान दे रहा है साथ ही इस की ब्रांड वैल्यू भी मजबूत बनती जा रही है क्योंकि यह अपने साथ अन्य ब्रांच को भी सम्मिलित करता जा रहा है।

आने वाले सालों में जैसे-जैसे खाने के तेल की डिमांड बढ़ेगी वैसे-वैसे कंपनी का प्रॉफिट भी रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जाने वाला है। 

Risk of Adani Wilmar Share

लगातार खाने के तेल की कीमतों में कमी के कारण कंपनी को जुलाई सितंबर तिमाही में 73% का घाटा लगा है। इसका मतलब यह है कि यह कंपनी मार्केट में  तेल के भाव पर इसका प्रॉफिट निर्भर करता है इसलिए इस कंपनी के शेयर में रिस्क तो बना ही रहता है।

अडानी विल्मर कंपनी के उत्पादों का 50% विदेशों में एक्सपोर्ट होता है किसी कारणवश यदि यह एक्सपोर्ट नहीं हो पाता है तो कंपनी को घाटा लगना तय है इसलिए इसके शेयरों में आप जब भी इन्वेस्ट करें तो खाने के तेल के दाम पर जरूर नजर रखें।

मेरी राय:-

मेरी राय में आपको इस कंपनी का शेयर लंबे समय के लिए जरूर खरीदना चाहिए क्योंकि इस कंपनी के साथ अदानी ग्रुप का नाम भी जुड़ा हुआ है और इसका व्यापार भी आने वाले समय में बढ़ने ही वाला है क्योंकि खाने के तेल की खपत कम नहीं होने वाली है।

इसलिए यह तो तय है कि आने वाले सालों में तेल की खपत बढ़ने के कारण इसके भाव भी बढ़ेंगे जिसके कारण कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ना तय है।

यदि आप अडानी विल्मर कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करते है तो आपको अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Adani Wilmar Shareholder Ratio

अडानी विल्मर कंपनी के 9 माह में प्रमोटर 24.00% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 76.00% शेयर है।

PromoterPublicYear
87.9412.062022 – 09
87.9412.062022 – 06

Competitors of Adani Wilmar

ADF Foods

Anjani Foods

Adani Wilmar Share News in Hindi

Nov 2022 – अडानी विल्मर के मुनाफे में बड़ी गिरावट, सितंबर तिमाही में 73% घटकर 49 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट।

Sep 2022 – कोहिनूर ब्रांड के तहत अदानी विल्मर इस वित्त वर्ष में डू-इट-योरसेल्फ बिरयानी किट लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़े –

Disclaimer–

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

Adani Wilmar share future कैसा होगा?

कंपनी के वर्तमान कारोबार और उत्पादन की योजनाओं को देखते हुए इसका भविष्य शानदार होने वाला है।

क्या Adani Wilmar एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

कंपनी वस्तुतः ऋण मुक्त है।

क्या Adani Wilmar निवेश के लिए अच्छा स्टॉक है?

अडानी विल्मर का स्टॉक शार्ट और long-term दोनों प्रकार के निवेशकों के लिए एक अच्छा स्टॉक है।

अडानी विल्मर कंपनी का मालिक कौन है?

अडानी विल्मर लिमिटेड, गौतम अडानी के स्वामित्व वाली कंपनी है

आशा करता हूं कि आपको Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको Adani Wilmar से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।

1.1/5 - (71 votes)

1 thought on “Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030”

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे