Nalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Nalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में बताएंगे।

नाल्को कंपनी भारत सरकार के अधीन काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। यह अपने एलुमिनियम और बॉक्साइट उत्पादन के लिए पूरे विश्व भर में जानी जाती है।

आज हम इसी कंपनी के शेयर के भविष्य के बारे में जानेंगे कि आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर नीचे जाएगा या फिर ऊंची छलांग मारेगा।

Nalco Share Price Target & Company Details

Company Name :National Aluminium Company Limited
Sector :Non – Ferrous Metals
Industry :Aluminium & Aluminium Products
Market Cap. :14,215.53 Cr.
Enterprise Value (EV) :11,577.14 Cr.
No. of Shares Subscribed :183.66 Cr.
Book Value / Share :72.42
Price-Earning Ratio (PE) :5.60
PEG Ratio :0.17
Dividend Yield :8.40
Face Value :5
Industry PE :6.20
Website :https://nalcoindia.com/

Nalco Company Profile

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) एक अनुसूची ‘ए’ नवरत्न सीपीएसई है जिसकी स्थापना 7 जनवरी, 1981 को हुई थी और इसका पंजीकृत कार्यालय भुवनेश्वर में है।

नाल्को के पास एशिया का सबसे बड़ा एकीकृत एल्युमिना-एल्युमिनियम उत्पादक है। इसके एकीकृत संचालन में खनन बॉक्साइट, रिफाइनिंग एल्युमिना, स्मेल्टिंग एल्युमीनियम, कैप्टिव पावर जनरेशन से लेकर एक मजबूत लॉजिस्टिक नेटवर्क तक पूरी एल्यूमीनियम उत्पादन मूल्य श्रृंखला शामिल है।

Nalco Share Price Target 2023 2024 2025 2030
Nalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है जो खान मंत्रालय और भारत सरकार के स्वामित्व में खनन, धातु और बिजली में एकीकृत और विविधीकृत संचालन करती है। 

वर्तमान में, भारत सरकार की नाल्को में 51.5% इक्विटी है। इस कंपनी के चेयरमैन और एमडी श्री. श्रीधर पात्रा हैं। 

Nalco Share Performance

नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर  कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है। 

1 Day▼0.5%
1 Week▲0.6%
1 Month▲1.2%
6 Month▼1.1%
1 Year▼23.3%
2 Year▲74.4%
5 Year▼0.5%
10 Year▲65.1%

Products of National Aluminium Company Limited

Aluminium Metal

  • Ingots
  • Alloy Ingots
  • T-Ingots
  • Billets
  • Sows
  • Wire Rods
  • Cast strips

Alumina & Hydrate

  • Calcined Alumina
  • Alumina Hydrate

Rolled Product

  • Aluminium Rolled Products
  • Aluminium Chequered Sheets

Power

  • Thermal Power
  • Co-generation Power
  • Solar Power
  • Wind Power

Subsidiaries of Nalco

NPCIL-NALCO Power Company Limited

Angul Aluminium Park Pvt. Ltd

Nalco Share Price Target 2023

नाल्को कंपनी विश्व की सबसे बड़ी कम लागत वाली एल्युमिना उत्पादक कंपनी है यह कंपनी को पूर्ण रूप से भारत सरकार के अधीन काम करती हैं। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड का मार्केट कैप लगभग ₹ 14,000 करोड़ कंपनी मिडकैप कंपनी है।

कंपनी वित्तीय रूप से बहुत मजबूत है इस कारण लोग इस कंपनी पर विश्वास करते हैं और इसके शेयर खरीदना पसंद करते है।

सितंबर माह में कंपनी ने करीब 125 करोड का नेट प्रॉफिट किया था। कंपनी हर साल 3 परसेंट डिविडेंड के रूप में अपने निवेशकों को देती है।

यह कंपनी मुख्य रूप से एलुमिनियम धातु का निर्माण करती है जिसकी डिमांड भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी बनी रहती है। 

Nalco Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹80 और दूसरी तिमाही में ₹95 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

Nalco Share Price Target 2024

नलको कंपनी बॉक्साइट का सबसे कम लागत वाला उत्पादक है साथ ही  यह देश में सर्वाधिक शुद्ध विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाली कंपनी है। 

वर्तमान में इसके शेयर थोड़े कमजोर जरूर चल रहे हैं। इसका कारण वैश्विक मंदी भी हो सकता है लेकिन आने वाले सालों में कंपनी का विकास होना तय है। कंपनी का प्रबंधन लगातार उत्पादन को बढ़ाने में लगा हुआ है जल्द ही इसका असर हमें इसके रेवेन्यू पर देखने को मिलेगा।

नलको कंपनी की ब्रांड की छवि पूरे विश्व भर में मजबूत है। भारत सरकार  के स्वामित्व की कंपनी होने के कारण मार्केट में इसको अच्छी तवज्जो मिलती है।

कंपनी हर साल 2100000 टन एलुमिनियम का निर्माण करती है और 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है।

Nalco Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹100 और दूसरी तिमाही में ₹120 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

Nalco Share Price future

Nalco Share Price Target 2025

वैश्विक मंदी के कारण एलुमिनियम की कीमत गिर रही है जिसके कारण कंपनी के प्रॉफिट पर भी फट रहा है जिसका सीधा असर इसके शेयर पर हमें देखने को मिल रहा है लेकिन जैसे ही मंदी का असर खत्म होगा हम देखेंगे कि इसके शेयर फिर से आसमान छूने लगेंगे

यह कंपनी ओडिशा के कोरापुट जिले के दमनजोड़ी में स्थित 22.75 लाख TPA एल्युमिना रिफाइनरी प्लांट और अंगुल, ओडिशा में स्थित 4.60 लाख टीपीए एल्युमिनियम स्मेल्टर का संचालन करती है 

Nalco ने इसी साल कंपनी ने स्थापना के बाद पहली बार अपने एल्युमीनियम स्मेल्टर में सभी 960 पॉट के संचालन के साथ 4.6 लाख टन की पूर्ण क्षमता का उत्पादन हासिल किया है।

इस कंपनी ने दमनजोड़ी खान में 130 kWp रूफटॉप सौर परियोजना चालू की है।  लगातार कंपनी अपने उत्पादन पर जोर दे रही है जल्दी हमें इसके शेयर में भी इसका असर देखने को मिलेगा

Nalco Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹125 और दूसरी तिमाही में ₹140 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

National Aluminium Company Limited Share Price Target 2030

नलको कंपनी एलुमिनियम उत्पादन के साथ-साथ सोलर पावर,  पावर प्लांट,  बॉक्साइट उत्पादन, पवन ऊर्जा, पोर्ट फैसिलिटी इत्यादि क्षेत्रों में भी अपना हाथ आजमा रही है।

कंपनी को इन सभी क्षेत्रों में अच्छी खासी सफलता भी मिल रही है और लगातार इन क्षेत्रों में भी कंपनी अपना प्रोडक्शन बढ़ाने में लगी हुई है।

देश में विविध विकास के लिए कुशल जनशक्ति की मांग के साथ, यह कंपनी ₹20 करोड़ के निवेश से खनन क्षेत्र के लिए एक उत्कर्ष केन्द्र की स्थापना कर रही है।

खुदरा, स्वास्थ्य देखभाल, सौन्दर्यीकरण, सिलाई मशीन प्रचालन आदि जैसे विभिन्न जरूरतों के क्षेत्रों में प्रशिक्षण साझेदारों के सहयोग से बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।

लगातार कंपनी अपने प्रॉफिट को बढ़ा रही है जो कि एक सरकारी कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है 2030 में आप देखेंगे कि इस कंपनी के शेयर तेजी से आगे बढ़ेंगे

Nalco Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹225 और दूसरी तिमाही में ₹250 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

Nalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Table

YearNalco Share Price Target
First Target 2023Rs 80
Second Target 2023Rs 95
First Target 2024Rs 100
Second Target 2024Rs 120
First Target 2025Rs 125
Second Target 2025Rs 140
Target 2030Rs 250

National Aluminium Company Limited Share Future 

नाल्को कंपनी सबसे सस्ता एलुमिनियम और बॉक्साइट उत्पादन करती है इसीलिए यह सबसे ज्यादा अपने उत्पादन  का निर्यात करती है। 

कंपनी के पास 8.40% का अच्छा डिविडेंड यील्ड है, पिछले साल की प्रॉफिट ग्रोथ 840.12% थी।  यह दर्शाता है कि कंपनी अपने उत्पादन पर अच्छा खासा जोर दे रही है और इसका प्रबंधन भी बहुत अच्छा हो रहा है जिससे कंपनी की आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी हुई है। 

अगर कंपनी भविष्य में इसी प्रकार का प्रदर्शन करती रहती है तो इसका फ्यूचर बहुत अच्छा रहने वाला है। 

Risk of Nalco Share

 हर कंपनी के साथ कुछ ना कुछ रिस्क तो जुड़ा हुआ ही रहता है पिछले तीन वर्षों में कंपनी की बिक्री वृद्धि -1.98% रही है जो कि खराब प्रदर्शन है।

इसके कारण बड़े निवेशक इस से दूरी बना सकते हैं जो कि इस शेयर  की ग्रोथ के लिए खराब हो सकता है।  वर्तमान में  इस सेट की स्थिति डामाडोल नजर आ रही है कभी ऊपर कभी नी,  यह देख कर कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता बनी रहती है।

मेरी राय:-

मेरी राय में आपको इस शहर में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि इस कंपनी के साथ भारत सरकार की साख भी जुड़ी हुई है। 

इसलिए भारत सरकार कभी नहीं चाहेगी कि उसकी सबसे अच्छी कंपनी डूब जाए इसलिए वह हमेशा इसके विकास के लिए जोर देती रहेगी।

साथ ही कंपनी का उत्पादन भी अच्छा हो रहा है और लगभग हर क्षेत्र में है अच्छा खासा प्रॉफिट बना रही है इसलिए भी इस कंपनी का स्टॉक मेरे लिहाज से अच्छा है।

Nalco Shareholder Ratio

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड कंपनी के 9 माह में प्रमोटर 51.28% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 48.72% शेयर है।

PromoterPublicYear
51.2848.722022 – 09
51.2848.722022 – 06

Competitors of Nalco

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एमएमपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यूरो पैनल प्रोडक्ट्स लिमिटेड, अरफिन इंडिया लिमिटेड और मान एल्युमिनियम लिमिटेड कंपनी के कुछ प्रमुख प्रतियोगी हैं।

Nalco Share News in Hindi

Nov 2022 – नेशनल एल्युमीनियम कंपनी सितंबर 2022 (तिमाही) शुद्ध लाभ ₹125 करोड़ बनाम ₹747 करोड़ सालाना।

May 2022 – नेशनल एल्युमीनियम कंपनी ने गुरुवार से अपने सभी एल्युमीनियम उत्पादों की कीमतों में 3.5% या 10,000 रुपये प्रति टन की कटौती की है।

यह भी पढ़े –

Disclaimer–

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

Nalco share future कैसा होगा?

आने वाले सालों में एलुमिनियम और बॉक्साइट की अच्छी खासी मांग रहने वाली है जिससे नाल्को के शेयर का का भविष्य शानदार रहने वाला है।

क्या Nalco एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

Nalco कंपनी पर ₹46.11 करोड़ का कर्ज है।

Nalco का मालिक कौन है?

भारत सरकार Nalco की मालिक है।

क्या Nalco निवेश के लिए अच्छा स्टॉक है?

ROE 12.57% और RoCE 12.77% है।, मजबूत ब्रांड छवि Nalco को एक अच्छी कंपनी बनाती है। इसलिए यह स्टॉक निवेश करने के लिए एक अच्छा स्टॉक है।

आशा करता हूं कि आपको Nalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको नाल्को से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।

4/5 - (2 votes)

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे