Kal ka Share Market Kaisa Rahega – 15 सितंबर को कैसी रहेगी चाल

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Kal ka Share Market Kaisa Rahega : आज 14 सितंबर को भारतीय शेयर मार्केट हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 67519.00 पर और निफ्टी 20103.10 पर बंद हुआ है।

ओएनजीसी, एमएंडएम, यूपीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। आईटीसी, एलटीआई माइंडट्री और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

आज डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया पिछले बंद भाव 82.99 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 83.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

Kal ka Share Market Kaisa Rahega - 15 सितंबर

15 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है तेल की बढ़ती कीमतों और महंगे वैल्यूएशन के चलते बाजार में शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो बाज़ार का मिड टर्म आउटलुक अभी भी पॉजिटिव है। ट्रेडर्स के लिए 19800-19950 पर सपोर्ट दिख रहा है। आज बैंकिंग शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है और यह आने वाले सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी जल्द ही 20300 का लक्ष्य छू सकता है। उम्मीद है कि किसी गिरावट में 19800-19950 का जोन निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम करेगा। इंडेक्स हैवी वेट्स पर नजर बनाएं रखें और चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाएं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के एस रंगनाथन का कहना है कि हिन्दू त्योहारी सीजन चालू होने वाला इसे देखते हुए बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयर बेंचमार्क इंडेक्स को हरे निशान में बंद होने में मदद करते दिख रहे हैं। अगस्त महीने में आए इकोनॉमी से आंकड़ों में मजबूती के कारण भी बाजार में तेजी आई।

आशा करता हूं कि आपको Kal ka Share Market Kaisa Rahega लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

Disclaimer– 

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

4.2/5 - (232 votes)

1 thought on “Kal ka Share Market Kaisa Rahega – 15 सितंबर को कैसी रहेगी चाल”

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे