IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको Indian Energy Exchange कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 के बारे में बताएंगे।
Indian Energy Exchange अपनी buyer और seller के बीच Power या Electricity की ट्रेडिंग करने के लिए ये अपने Exchange पर ही एक प्लेटफार्म प्रदान करती है।
आइए जानते हैं कि इस कंपनी के शेयर की चाल 2023 से लेकर 2030 में किस प्रकार बनी रहेगी। आने वाले सालों में इस कंपनी का profit और loss कैसा रहेगा और इस कंपनी के शेयर में क्या संभावनाएं हैं इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।
विषय-सूची
IEX Share Price Target & Company Details
Company Name : | Indian Energy Exchange Ltd. |
Sector : | Power |
Industry : | Power Generation/Distribution |
Market Cap. : | 12,454.59 Cr. |
Enterprise Value (EV) : | 12,453.12 Cr. |
No. of Shares Subscribed : | 89.86 Cr. |
Book Value / Share : | 9.21 |
Price-Earning Ratio (PE) : | 40.30 |
PEG Ratio : | 0 |
Dividend Yield : | 1.44 |
Face Value : | 1 |
Industry PE : | 23.57 |
Website : | https://www.iexindia.com/ |
IEX Company Profile
IEX एक पावर एक्सचेंज है, जिसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) द्वारा बिजली/बिजली में स्पॉट ट्रेडिंग और नवीकरण ऊर्जा प्रमाणपत्र (REC) और ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र (ESCerts) के व्यापार के लिए लाइसेंस प्राप्त है।
कंपनी की मुख्य गतिविधि बिजली की भौतिक डिलीवरी के लिए बिजली इकाइयों में टी ट्रेडिंग करने के लिए एक स्वचालित मंच और बुनियादी ढांचा प्रदान करना है।
IEX ने 27 जून 2008 को अपना परिचालन शुरू किया। ₹13,515.99 करोड़ के मार्केट कैप के साथ इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) एक मिड-कैप कंपनी है।
यह बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रमाणपत्रों के भौतिक वितरण के लिए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रेडिंग नेटवर्क प्रदान करता है. पूरे भारत में आईएक्स का मजबूत नेटवर्क है।
IEX Share Performance
नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि आईईएक्स लिमिटेड का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है।
1 Week | ▼2.3% |
1 Month | ▼4.6% |
6 Month | ▼16.4% |
1 Year | ▼46.9% |
2 Year | ▲70.3% |
5 Year | ▲155.6% |
Products of IEX Ltd.
- DAM.
- RTM.
- G-DAM.
- TAM.
- G-TAM.
- ESCerts.
- REC.
Subsidiaries of IEX
- International Carbon Exchange Private Ltd (ICX)
- Indian Gas Exchange
IEX Share Price Target 2023
IEX भारत में दो ऑपरेशनल पावर एक्सचेंजों में से एक है। इसकी स्थापना के बाद से, भारत में लगभग 95% मार्केट पर इस कंपनी का कब्जा है।
इसी कारण एनर्जी ट्रेडिंग क्षेत्र में यह कंपनी दिन प्रतिदिन बड़ी होती जा रही है और मार्केट में लगभग इसका एकाधिकार है।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज जैसा किसके नाम से ही पता चलता है यह एनर्जी ट्रेडिंग का कार्य करती है मतलब IEX buyer और seller के बीच Power या Electricity की ट्रेडिंग करने के लिए ये अपने Exchange पर ही एक प्लेटफार्म प्रदान करती है।
इसके 3,800 से अधिक पंजीकृत ग्राहक हैं, 300 से अधिक निजी जनरेटर और 3,300 से अधिक औद्योगिक बिजली उपभोक्ता हैं।
भारत में प्रतिवर्ष इलेक्ट्रिसिटी की मांग बढ़ती ही जा रही है जिसकी पूर्ति करने के लिए कई कंपनियों से समझौते करने पड़ते हैं। इसी काम को आईईएक्स सरल बना रहा है जैसे-जैसे एनर्जी की डिमांड बढ़ेगी उसी प्रकार इसका भी प्रॉफिट बनने वाला है।
IEX Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹140 और दूसरी तिमाही में ₹175 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
IEX Share Price Target 2024
IEX के पास 29 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 6,800+ प्रतिभागियों का एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र है, जिसमें 55 से अधिक इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूटर हैं और 500+ पारंपरिक जनरेटर शामिल हैं।
IEX एनर्जी सेक्टर का उभरता हुआ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है यह धीरे-धीरे अन्य एनर्जी क्षेत्रों में की ट्रेडिंग भी अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रहा है।
इसी योजना के अंतर्गत IEX ने Gas Exchange की ट्रेडिंग प्लेटफार्म की शुरुआत की है. आने वाले कुछ ही महीनों में यह Carbon Exchange, Coal Exchange की भी ट्रेडिंग की शुरुआत करने वाला है।
अगर IEX ऐसे ही अपने एनर्जी सेक्टर के ट्रेडिंग कारोबार को बढ़ाता रहा तो आने वाले दिनों में यह कंपनी प्रॉफिट में आ जाएगी।
IEX Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹180 और दूसरी तिमाही में ₹210 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
IEX Share Price Target 2025
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज कार्बन न्यूट्रल पावर एक्सचेंज बन गया है। आईईएक्स अब भारत का पहला कार्बन-तटस्थ पावर एक्सचेंज है, जो अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बाजार आधारित व्यापार योग्य उपकरणों का उपयोग करता है।
दिसंबर माह की तिमाही के डाटा के अनुसार कंपनी की शुद्ध आय दूसरी तिमाही से लगभग 3% बढ़ गई है. इस कंपनी के मुख्य उपभोक्ताओं की बात करें तो इसके पास धातु, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, सीमेंट, चीनी मिट्टी, रसायन, ऑटोमोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग, संस्थागत, आवास और रियल एस्टेट जैसे 4400+ वाणिज्यिक और औद्योगिक सेक्टर के उपभोक्ता इसकी ग्राहकों की सूची में आते हैं।
कंपनी का मैनेजमेंट लगातार व्यापार को बढ़ाने में लगा हुआ है यह नई टेक्नोलॉजी और अन्य एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की हिस्सेदारी खरीद कर अपने कारोबार को बढ़ा रहा है।
गैस वैल्यू चेन की अग्रणी कंपनियों Adani Total Gas, Torrent Gas और GAIL(India) Ltd जैसी मजबूत कंपनियों ने भी आईईएक्स में हिस्सेदारी ले रखी है जो कि यह दर्शाता है कि कंपनी आगे आने वाली सालों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।
IEX Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹220 और दूसरी तिमाही में ₹250 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
Indian Energy Exchange Limited Share Price Target 2027
आईईएक्स भारत में तो एनर्जी सेक्टर में ट्रेडिंग का सबसे अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है यह अब विदेशों में भी अपना व्यापार बढ़ाने की योजना बना रहा है।
भारत में एनर्जी सेक्टर का कारोबार अभी लगभग 6% है और विदेशों में पावर एक्सचेंज का मार्केट 30% से भी ज्यादा का है इसलिए भारत में अभी बहुत ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हैं।
HPX जैसे कंपीटीटर बाजार में आने के कारण कंपनी पर थोड़ा दबाव तो बढ़ा है लेकिन इसे मार्केट की साइज बड़ी हो जाएगी जिसका फायदा सभी कंपनियों को होगा।
लेकिन सबसे ज्यादा फायदा आईईएक्स को ही होगा क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी पावर एक्सचेंज ट्रेडिंग कंपनी है।
पावर एक्सचेंज मार्केट में HPX यानी हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज के आने के बाद भी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज एक डुओपोली की तरह बिजनेस कर सकता है जैसे; स्टॉक एक्सचेंज बाजार में एनएसई और बीएसई करते हैं ।
IEX ltd Share Price Target 2027 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹260 और दूसरी तिमाही में ₹300 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
IEX Share Price Target 2030
पावर एक्सचेंज ट्रेडिंग में PXIL और HPX जैसी कंपनियों के आने के बावजूद भी IEX कंपनी की मार्केट में हिस्सेदारी 98% के लगभग है जो कि आई एक्स की मोनोपोली को दर्शाता है।
इसका मतलब है कि आने वाले सालों में भी आई एक्स कंपनी की डिमांड बनी रहेगी और यह लगातार अच्छी सर्विस देता रहा तो इस कंपनी की मोनोपोली कोई भी नहीं तोड़ सकता है।
आई एक्स कंपनी के ग्राहकों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है यह बात दर्शा रही है कि इस कंपनी पर पावर एक्सचेंज के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी भरोसा है। इसी भरोसे का लाभ उठाते हुए कंपनी अब पावर ट्रेडिंग के नए क्षेत्रों में भी अपना हाथ आजमा रही है।
आईईएक्स कंपनी का शेयर दिसंबर 2021 में ₹309 तक की उछाल लगा चुका है लेकिन वर्तमान में इसकी प्राइस 135 से 140 के मध्य ट्रेंड कर रही है। पिछले 1 सालों में कंपनी का शेयर 50% तक टूट गया है।
लेकिन कंपनी में लॉन्ग टर्म में निवेश करने वाले लोगों को फिर भी यह अच्छा खासा रिटर्न देकर गया है। शार्ट में निवेश करने वालों को इस कंपनी से घाटा ही मिल रहा है।
यदि कंपनी का मैनेजमेंट अपने खर्चों को कम करते हुए प्रोफिट को बढ़ाने में जोड़ देता है तो आने वाले सालों में कंपनी का भविष्य सुनहरा हो सकता है।
IEX Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹500 और दूसरी तिमाही में ₹550 तक ग्रोथ दिखा सकता है।
IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table
Year | IEX Share Price Target |
First Target 2023 | Rs 140 |
Second Target 2023 | Rs 175 |
First Target 2024 | Rs 180 |
Second Target 2024 | Rs 210 |
First Target 2025 | Rs 220 |
Second Target 2025 | Rs 250 |
First Target 2027 | Rs 260 |
Second Target 2027 | Rs.300 |
Target 2030 | Rs 550 |
IEX Share Future
IEX का भविष्य बहुत सुनहरा है क्योंकि भारतीय मार्केट ऊर्जा का बहुत मार्केट है अभी तक इस क्षेत्र में सिर्फ 6% हिस्सा ही कवर किया गया है।
आने वाले सालों में पावर ट्रेडिंग का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ने वाला है जिसका पूरा फायदा IEX कंपनी को मिलने वाला है।
ROE यानी Return On Equity 48.6% है जोकि Benchmark 12% से काफी ऊपर है जो कि कंपनी के लिए पॉजिटिव है। कंपनी का मैनेजमेंट लगातार पावर ट्रेडिंग की वॉल्यूम बढ़ाने में लगा हुआ है और इसमें यह कामयाबी होता हुआ नजर आ रहा है।
यदि इसी तरह कंपनी आगे बढ़ती रहेगी तो कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ना तय है इसलिए इस कंपनी का फ्यूचर तो बहुत अच्छा होने वाला है।
Risk of IEX Share
आईएक्स का व्यापार पावर ट्रेडिंग पर निर्भर करता है इसलिए यदि भविष्य में ऊर्जा संकट होता है तो कंपनी का व्यापार में कमी आ सकती है।
पावर ट्रेडिंग के क्षेत्र में कई अन्य कंपनियां भी उतर गई है इसलिए यदि कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को अच्छी सर्विस नहीं दी तो इसकी हिस्सेदारी मार्केट में कम हो सकती है।
मेरी राय:-
जिस प्रकार से भारत में ऊर्जा की डिमांड बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए कंपनी का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है क्योंकि जैसे जैसे पावर की डिमांड बढ़ेगी वैसे ही पावर ट्रेडिंग की वॉल्यूम भी बढ़ती जाएगी।
पावर ट्रेडिंग क्षेत्र में आईएएस की मोनोपोली के चलते हुए इस कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। वर्तमान में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन यदि इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश किया जाए तो अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Sales growth की अगर बात करें तो 10 साल में 22%, 5 साल में 16%, 3 साल में 19% है। अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो IEX कंपनी के “Financials” बहुत ही अच्छे हैं।
IEX Shareholder Ratio
IEX कंपनी के 9 माह में प्रमोटर 0% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 100% शेयर है।
Promoter | Public | Year |
0.00 | 100 | 2022 – 09 |
0.00 | 100 | 2022 – 06 |
0.00 | 100 | 2022 – 03 |
Competitors of IEX
- Power Exchange India Limited
- HPX India
IEX News in Hindi
Jan 2023 : एनर्जी ट्रेडिंग कंपनी का 98 करोड़ शेयर बायबैक 11 जनवरी को खुलेगा। बायबैक के लिए अधिकतम मूल्य ₹200 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
Dec 2022 : भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज ने हरित उत्पादों के व्यापार के लिए एक मंच स्थापित करने और संचालित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इंटरनेशनल कार्बन एक्सचेंज को शामिल किया है।
यह भी पढ़े –
- Tata Elxsi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- Vikas Lifecare Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- Lotus Chocolate Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- Visesh Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
- FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030
Disclaimer–
इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।
FAQ’s
भारत में पावर ट्रेडिंग के क्षेत्र में इजाफा देखा गया है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है साथ ही भारत में रिन्यूएबल एनर्जी पर भी जोर दिया जा रहा है इसलिए कंपनी का भविष्य सुनहरा होने वाला है।
Indian Energy Exchange अपनी buyer और seller के बीच Power या Electricity की ट्रेडिंग करने के लिए ये अपने Exchange पर ही एक प्लेटफार्म प्रदान करती है।
Debt to Equity Ratio 0.02 है यानी कि IEX एक कर्ज मुक्त कंपनी है।
आईईएक्स कंपनी के शेयर आप लंबे समय के लिए खरीद सकते हैं पिछले वर्षों के डाटा के अनुसार यह शेयर लंबे समय में अच्छा रिटर्न देता है।
आशा करता हूं कि आपको IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।
यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।
यदि आपको IEX ltd से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।