Lotus Chocolate Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Lotus Chocolate Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में बताएंगे।

इस कंपनी द्वारा अच्छी गुणवत्ता वाले कोको बीन्स की सोर्सिंग से लेकर कोको बीन्स की प्रोसेसिंग करके बेहतरीन चॉकलेट्स और लोटस कोको का मुख्य रूप से उत्पादन करती है।

आइए जानते हैं कि इस कंपनी के शेयर की चाल 2023 से लेकर 2030 में किस प्रकार बनी रहेगी। आने वाले सालों में इस कंपनी का profit और loss कैसा रहेगा और इस कंपनी के शेयर में क्या संभावनाएं हैं इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।

Lotus Chocolate Share Price Target & Company Details

Company Name :Lotus Chocolate Ltd.
Sector :Fast Moving Consumer Goods
Industry :Consumer Food
Market Cap. :201.35 Cr.
Enterprise Value (EV) :206.06 Cr.
No. of Shares Subscribed :1.28 Cr.
Book Value / Share :0
Price-Earning Ratio (PE) :65.06
PEG Ratio :0
Dividend Yield :0.00
Face Value :10
Industry PE :62.83
Website :http://www.lotuschocolate.com/

Lotus Chocolate Company Profile

लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है, जिसे 3 अक्टूबर, 1988 को शामिल किया गया था। कंपनी को लोकप्रिय तेलुगु फिल्म अभिनेत्री श्रीमती टी. शारदा द्वारा प्रचारित किया गया था। 

उन्होंने एक प्रसिद्ध टेक्नोक्रेट, विजयरागवन नांबियार के साथ मिलकर हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर नास्तिपुर गाँव में एक अत्याधुनिक सुविधा की स्थापना की थी। 

Lotus Chocolate Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030
Lotus Chocolate Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030

वर्तमान में यह सनशाइन एलाइड इन्वेस्टमेंट्स सिंगापुर की सहायक कंपनी है। वर्तमान में कंपनी में  लगभग 500 से भी ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है यह कंपनी प्रतिवर्ष 80 करोड से भी ज्यादा का टर्नओवर करती है।

यह कंपनी लोटस कोको और चॉकलेट उत्पादों की आपूर्ति के लिए एक प्रसिद्ध विश्वसनीय ब्रांड है। वर्तमान में लोटस कंपनी के सीईओ जी.एस. राम है।

Lotus Chocolate Share Performance

नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि लोटस चॉकलेट लिमिटेड का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर  कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है। 

1 Day▲5.0%
1 Week▲27.5%
1 Month▲38.1%
6 Month▲28.3%
1 Year▲21.7%
2 Year▲710.3%
5 Year▲646.7%
10 Year▲329.6%

Products of Lotus Chocolate Ltd.

  • Dark Chocotreat
  • Lotus Chocolate
  • Superr Carr Chocotreat
  • Lotus Cocoa Mass
  • Cocoa Powder
  • Cocoa Butter
  • Plain Chocopaste
  • Ice Cream Coverings
  • Drinking Chocolate Powder
  • Chocolate Sauce
  • Chocolate Decoratives
  • Chuckles
  • Kajoos

Lotus Chocolate Share Price Target 2023

लोटस चॉकलेट कंपनी कोका और चॉकलेट प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है। अपने इक्लेयर्स चॉकलेट का तो नाम सुना ही होगा यह चॉकलेट इसी कंपनी द्वारा बनाई जाती है।

लोटस चॉकलेट की ब्रांड वैल्यू बाजार में बहुत मजबूत है इसी कारण रिलायंस रिटेल ने लोटस चॉकलेट की 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके अलावा रिलायंस की रिटेल इकाई लोटस चॉकलेट की अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए खरीदेगी।

कंपनी की बिक्री की बात करें तो  वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी को 14.63 करोड़ रुपये की नेट बिक्री पर 49 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। 

लेकिन इससे पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 20.95 करोड़ रुपये की बिक्री की थी और 1.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था।

Lotus Chocolate Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹170 और दूसरी तिमाही में 200 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

Lotus Chocolate Share Price Target 2024

रिलायंस रिटेलके द्वारा इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के तुरंत बाद से इस कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़ने लगे हैं।

चॉकलेट कंपनी का शेयर मार्च 2022 में ₹95 प्रति शेयर के भाव से बिक रहा था और अभी वर्ष 2023 के जनवरी में इसका भाव ₹160 प्रति शेयर हो गया है।

इस कंपनी का हमेशा फोकस क्वालिटी पर रहता है इसीलिए आज तक इस कंपनी  की हिस्सेदारी को कोई भी चॉकलेट कंपनी कम नहीं कर पाई है।

कंपनी लगातार नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने प्रोडक्शन को बढ़ा रही है इसका फायदा कंपनी को आगे आने वाले सालों में लाभांश के रूप में देखने को मिलेगा क्योंकि अब इसके साथ रिलायंस रिटेल भी जुड़ चुका है जो कि   मुकेश अंबानी की कंपनी है।

अंबानी का नाम इस कंपनी के साथ जोड़ने से निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर और अधिक बढ़ गया है इसलिए लोग इसके शेयर की खरीदारी जमकर कर रहे हैं।

Lotus Chocolate Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹240 और दूसरी तिमाही में ₹290 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

Lotus Chocolate Share Price Target 2025

लोटस चॉकलेट की वर्तमान में मार्केट कैपिटल 200 करोड़ से भी ऊपर है. जैसे ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने  पिछले हफ्ते लोटस की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 51 प्रतिशत हिस्से के अधिग्रहण की घोषणा की थी।

इसके बाद से ही इसके शेयर में Upper Circuit लग रहा है जिन्होंने इस कंपनी में 1 साल पहले पैसा लगाया था उनका पैसा कई गुना तक बढ़ चुका है। 

इसीलिए निवेशक अब इस कंपनी में लगातार निवेश कर रहे हैं क्योंकि  इस कंपनी का ज्यादातर हिस्सा मुकेश अंबानी  के हिस्सेदारी में आएगा आगे का संचालन उन्हीं के द्वारा किया जाएगा।

लोटस कंपनी के अधिग्रहण के पीछे क्लांस कंपनी  की एक अलग योजना है ईशा अंबानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कंपनी हर दिन इस्तेमाल होने वाले हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट्स के विस्तार और सस्ते भाव में ग्राहकों को प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए ही लोटस में निवेश कर रही है। 

Lotus Chocolate Share Price

Lotus Chocolate ltd Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹320 और दूसरी तिमाही में ₹380 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

Lotus Chocolate Share Price Target 2030

इस कंपनी का प्रबंधन लगातार इसके प्रोडक्ट और प्रोडक्शन को बढ़ावा देने में लगा हुआ है अभी रिलायंस द्वारा इसका अधिग्रहण हो गया है इस कारण अब इस कंपनी के द्वारा और भी प्रोडक्ट देखने को मिल सकते हैं।

कंपनी द्वारा यदि प्रोडक्ट्स की रेंज बढ़ाई जाती है तो इसके प्रॉफिट में उछाल आना तय है। कंपनी का प्रोडक्ट अब सीधे जिओमार्ट पर बेचा जाएगा जिससे सेल्स में ग्रोथ बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

वर्तमान में कंपनी कंपनी ने कोको डेरिवेटिव्स और बल्क चॉकलेट के अपने संपूर्ण उत्पादन के निर्यात के लिए कोको स्पेशलिटीज मलेशिया के साथ एक विपणन समझौता भी किया है।

कंपनी भारतीय बाजार में तो अपनी हिस्सेदारी पढ़ा रही है इसके साथ ही कंपनी विदेशों में नाइजीरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका को चॉकलेट और कोको पाउडर के निर्यात पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

Lotus Chocolate Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹650 और दूसरी तिमाही में ₹700 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

Lotus Chocolate Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table

YearLotus Chocolate Share Price Target
First Target 2023Rs 170
Second Target 2023Rs 200
First Target 2024Rs 240
Second Target 2024Rs 290
First Target 2025Rs 320
Second Target 2025Rs 380
First Target 2027Rs 520
Second Target 2027Rs.580
Target 2030Rs 700

Lotus Chocolate Share Future 

लोटस चॉकलेट कंपनी का भविष्य बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि अब इस कंपनी  की 51%  हिस्सेदारी मुकेश अंबानी की कंपनी ने खरीद ली है।

इसी कारण अब इस कंपनी के शेयर में तेजी आना शुरू हो गई है लगातार हर हफ्ते इस कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है।

सूत्रों के अनुसार मुकेश अंबानी की कंपनी अब और भी ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. इस कंपनी को अपनी दक्षिण भारत के कोको उगाने वाले क्षेत्रों के निकट निकटता का अतिरिक्त लाभ मिलता है इसलिए कंपनी के प्रोडक्ट सस्ते में तैयार हो जाते हैं।

Risk of Lotus Chocolate Share

लोटस कंपनी का व्यापार भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैला हुआ है जिस कारण यदि सरकारी नीति में बदलाव होता है तो इसके निर्यात पर असर पड़ सकता है  जिससे इसके अलावा उस पर बुरा असर पड़ सकता ।

इस कंपनी के प्रोडक्ट कोको बींस पर आधारित हैं यदि किसी  वर्ष इसकी फसल अच्छी नहीं होती है तो कंपनी के प्रोडक्ट की कॉस्ट बढ़ सकती है जिससे कंपनी के रेवेन्यू में कमी आ सकती है।

मेरी राय:-

मेरी राय में आपको इस कंपनी के शेयर जरूर खरीदनी चाहिए क्योंकि प्रतिवर्ष इस कंपनी द्वारा अच्छा  रेवेन्यू रिपोर्ट किया जाता है और अब तो इस कंपनी मैं मुकेश अंबानी ने भी हिस्सेदारी खरीद ली है जिसके कारण इस की ब्रांड वैल्यू और भी मजबूत हो गई है।

लोटस कंपनी के शेयर आप  शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों अवधि के लिए खरीद सकते हैं इसमें आपको फायदा ही मिलने वाला है।

Lotus Chocolate Shareholder Ratio

Lotus Chocolate कंपनी के 9 माह में प्रमोटर 72.07% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 27.93% शेयर है।

PromoterPublicYear
72.0727.932022 – 09
72.0727.932022 – 06

Competitors of Lotus Chocolate

  • Anjani Foods Ltd.
  • ANS Industries Ltd.
  • Chothani Foods Ltd.
  • Goldcoin Health Foods Ltd.
  • ICL Organic Dairy Products Ltd.
  • Jhandewalas Foods Ltd.

Lotus Chocolate ltd Share News in Hindi

Dec 2022 – रिलायंस रिटेल चॉकलेट कंपनी की 51 फीसदी यानी कि मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदेगी।

Oct 2022 – दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी को 14.63 करोड़ रुपये की नेट बिक्री पर 49 लाख रुपये का नुकसान हुआ। 

यह भी पढ़े –

Disclaimer– 

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

Lotus Chocolate के शेयर का भविष्य क्या है?

लोटस चॉकलेट कंपनी का भविष्य बहुत ही शानदार होने वाला है आगे आने वाले वर्षों में इसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी

क्या Lotus Chocolate एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

कंपनी पर वर्तमान में ₹ 13.60 Cr. का कर्ज कंपनी है।

क्या Lotus Chocolate ltd निवेश के लिए अच्छा स्टॉक है?

जी हां लोटस कंपनी का स्टॉक निवेश के लिए बहुत अच्छा स्टॉक है इसमें आप निवेश कर सकते हैं।

2025 में Lotus Chocolate के शेयर की कीमत क्या होगी?

Lotus Chocolate कंपनी का शेयर वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ₹320 और दूसरी तिमाही में ₹380 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

आशा करता हूं कि आपको Lotus Chocolate Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको Lotus Chocolate ltd से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।

5/5 - (1 vote)

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे