TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

🔥 Join Telegram groupJoin Now

TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd. कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में बताएंगे।

यह कंपनी मुख्य तौर पर यह कंपनी ब्राॅंडबैंड और दुरसेवा संचार सेवा देती है। यह अपनी सेवाओं के माध्यम से  मध्यम और छोटे आकार के उद्योगों को साइबर अटैक से भी बचाती है।

आइए जानते हैं कि इस कंपनी के शेयर की चाल 2023 से लेकर 2030 में किस प्रकार बनी रहेगी। आने वाले सालों में इस कंपनी का profit और loss कैसा रहेगा और इस कंपनी के शेयर में क्या संभावनाएं हैं इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।

TTML Share Price Target & Company Details

Company Name :Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd.
Sector :Telecom
Industry :Telecommunication – Service Provider
Market Cap. :17,525.93 Cr.
Enterprise Value (EV) :36,901.16 Cr.
No. of Shares Subscribed :195.49 Cr.
Book Value / Share :-99.34
Price-Earning Ratio (PE) :-5.99
PEG Ratio :0
Dividend Yield :0.00
Face Value :10
Industry PE :
Website :https://www.tatatelebusiness.com/

Tata Teleservices Company Profile

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (टीटीएमएल) टाटा समूह का एक हिस्सा है। इस दूरसंचार सेवा कंपनी की उपस्थिति पूरे महाराष्ट्र और गोवा में है। 

TTML Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030
TTML Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030

पहले, कंपनी को ह्यूजेस टेलीकॉम (इंडिया) के नाम से जाना जाता था, जिसे मार्च 1995 में शामिल किया गया था। बाद में फरवरी 2003 में इसका नाम बदलकर टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (TTML) कर दिया गया।

वर्तमान में इस कंपनी में 322 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है और इसके सीईओ और एमडी Srinath Narasimhan  है।

TTML Share Performance

नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर  कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है। 

1 Day▲0.2%
1 Week▼3.7%
1 Month▼10.5%
6 Month▼24.1%
1 Year▼62.4%
2 Year▲1,008.6%
5 Year▲1,182.9%
10 Year▲727.6%

Products of Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd.

  • Smart Internet.
  • SD-WAN iFLX.
  • Smart VPN-MPLS.
  • EZ Cloud Connect.
  • Leased Line-P2P.
  • Tata Tele Wi-Fi.
  • Ultra-LOLA.
  • Business Broadband.

Subsidiaries of TTML

Tata Docomo

TTML Share Price Target 2023

टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है।

वर्तमान में टाटाटेलीसर्विसेज कंपनी अपनी सर्विस b2b और b2c दोनों प्रकार के ही मार्केट में प्रदान करती हैं लेकिन कंपनी की ज्यादा पकड़ b2b वाले मार्केट में ही है।

इसी साल स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। आने वाली सालों में कंपनी मध्यम वर्ग के उद्योगों को जोड़ने पर फोकस करेगी इसीलिए कंपनी के मैनेजमेंट ने करीब 65 मिलियन उद्योगों को जोड़ने की योजना बनाई है।

TTML Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹80 और दूसरी तिमाही में ₹95 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

TTML Share Price Target 2024

टीटीएमएल लगातार अपनी सर्विसेज को अच्छा करने में लगी हुई है लेकिन मार्केट उसका साथ नहीं दे रहा है कंपनी में हो रहा लगातार घाटा इसके शेयर प्राइस पर बुरा असर डाल रहा है।

यह शेयर एक समय पर अपने 52-वीक हाई पर चल रहा था। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। ऐसे में वर्तमान शेयर प्राइस से यह 72% तक टूट गया है। 

यह एक लार्ज कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 17 हजार करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी लगातार हो रहे घाटे को कम करने के लिए अपनी टेक्नोलॉजी में विस्तार कर रही है।

इसी विस्तार को मध्य नजर रखते हुए कंपनी नेटाटा कम्युनिकेशंस ने 486 करोड़ रुपये के नकद सौदे में न्यूयॉर्क की लाइव वीडियो प्रोडक्शन कंपनी ‘द स्विच एंटरप्राइजेज’ का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

इस अधिग्रहण से टाटा कम्युनिकेशंस 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों में वैश्विक पहुंच के साथ द स्विच के ग्राहकों को अपनी सर्विस देगी।

TTML Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹100 और दूसरी तिमाही में ₹115 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

Tata Teleservices Share Price Target 2025

पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी का विस्तार बहुत तेजी से हुआ है इसी बात को ध्यान में रखते हुए  टाटा टेलीसर्विसेज कंपनी ने अपने टेक्नोलॉजी विस्तार के लिए मूलभूत कदम उठाए है।

कंपनी अब अपने सबसे अच्छे ग्राहक b2b वाले सेगमेंट पर फोकस कर रही है। इन्हीं को लुभाने के लिए कंपनी ने TTBS (Tata Tele Business Services), जिसने हालही में स्मार्ट इन्टरनेट लांच करने की घोषणा की है जो Cloud पर आधारित सिक्यूरिटी के साथ साथ हाई स्पीड इन्टरनेट भी शामिल होंगे।

टाटा टेलीसर्विसेज बिजनेस सर्विसेज ने छोटे और मध्यम कारोबार के लिए गूगल वर्कस्पेस की पेशकश के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है।

कंपनी के प्रबंधन को पता है कि आने वाला समय क्लाउड प्लेटफॉर्म वाली टेक्नोलॉजी पर ही चलने वाला है इसलिए वह लगातार अपनी सर्विसेज को सुगम बनाने में लगी हुई है।

TTML Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹120 और दूसरी तिमाही में ₹140 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

TTML Share Price
TTML Share Price

TTML Share Price Target 2027 

टीटीएमएल लगातार अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रहा है।

हाल ही में टीटीएमएल ने देश में अच्छी क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग उपलब्ध करवाने के लिए जूम वीडियो कॉलिंग कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है।

टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज ने “ईजेड क्लाउड कनेक्ट” लॉन्च किया, जो एक आसान, तेज, विश्वसनीय, लागत प्रभावी और सुरक्षित प्वाइंट टू प्वाइंट (पी2पी) क्लाउड कनेक्टिविटी गेटवे है।

टाटा अपनी सब्सिडियरी कंपनियों की सहायता से एक अच्छा इको सिस्टम बनाने में कामयाब हुआ है इसीलिए टाटा टेलीसर्विसेज कंपनी फिर से उभरती हुई नजर आ रही है।

वर्तमान में  TTML स्मार्ट इन्टरनेट की मदद से डिजिटल कंपनीयाँ एक सुरक्षित इन्टरनेट कनेक्शन, अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट स्पीड, साइबर अटैक की खतरें को काफी हद तक कम करेगी।

TTML Share Price Target 2027 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹150 और दूसरी तिमाही में ₹175 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

TTML Share Price Target 2030

फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा। 

जो बिजनेस डिजिटल आधार पर चल रहे हैं, उन्हें इस लीज लाइन से बहुत मदद मिलेगी। कंपनी लगातार कोशिश कर रही है कि वह अपने ग्राहकों को बनाकर रखे लेकिन मार्केट में कंपटीशन होने के कारण कंपनी को लगातार घाटा लग रहा है।

कंपनी का मैनेजमेंट लगातार  अन्य कंपनियों से पार्टनरशिप करके अपनी सर्विसेज को टॉप क्लास बनाने की कोशिश कर रहा है जिससे आने वाले दिनों में कंपनी का व्यापार बढ़ सकता है।

अगर कंपनी का व्यापार आगे बढ़ता है तो निश्चित रूप से इसके शेयर में तेजी आने वाली है लेकिन फिलहाल तो कंपनी का शेयर नीचे की ओर जा रहा है। इसका दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि इस समय मार्केट में मंदी का माहौल चल रहा है।

TTML Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹250 और दूसरी तिमाही में ₹300 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table

YearTTML Share Price Target
First Target 2023Rs 80
Second Target 2023Rs 95
First Target 2024Rs 100
Second Target 2024Rs 115
First Target 2025Rs 120
Second Target 2025Rs 140
First Target 2027Rs 150
Second Target 2027Rs.175
Target 2030Rs 300

TTML (India) Ltd. Share Future 

टीटीएमएल टाटा ग्रुप की ही एक कंपनी है इसलिए इसका फ्यूचर तो अच्छा हो सकता है लेकिन कंपनी  को लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है जो कि एक चिंता का विषय बना हुआ है।

यदि आप इस कंपनी के शेयर लंबे समय के लिए खरीदना चाहते हैं तो कर ही सकते हैं लेकिन शॉर्ट टर्म में इसके शेयर खरीदना खतरे से खाली नहीं है।

Risk of TTML Share

टाटा टेलीसर्विसेज का रेवेन्यू लगातार गिरता जा रहा है इसका एक कारण यह भी है कि कंपनी लगातार कर्ज के बोझ के नीचे दबी जा रही है। यदि मैनेजमेंट कर्ज को चुकाने में सफल नहीं होता है तो इसके शेयर और भी ज्यादा नीचे गिर सकते हैं।

दूसरा रिस्क हमारी भारत सरकार लगातार अपने नियमों में बदलाव करती रहती है जिन को अमल में लाने के लिए कंपनी को भारी मात्रा में धन का व्यय करना पड़ता है।

तीसरी मुश्किल कंपनी के सामने यह है कि हर एक-दो साल में टेक्नोलॉजी अपग्रेड हो रही है इसलिए कंपनी को भी  अपनी सर्विसेज अपग्रेड करनी पड़ती है जो की बहुत खर्चीला होता है।

इन सब कारणों से इस शेयर को खरीदने में रिस्क बना हुआ है।

मेरी राय:-

मेरी राय में अभी के लिए टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर आपको नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि इस समय टाटा कंपनी पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। जो कि किसी भी कंपनी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता साथ ही कंपनी लगातार घटा दिखा रही है जो कि निवेशकों को इससे दूर कर रही है।

बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले कुछ महीनों से लगातार नुकसान में हैं। वर्तमान में मार्केट में भी मंदी छाई हुई है जिसका असर इस शेयर पर और भी बुरा पड़ रहा है इसलिए अभी के लिए आप इस शहर से दूर रहे तो ही अच्छा है।

TTML Shareholder Ratio

टाटा टेलीसर्विसेज कंपनी के 9 माह में प्रमोटर 74.36% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 25.64% शेयर है।

PromoterPublicYear
74.3625.642022 – 09
74.3625.642022 – 06

Competitors of TTML

  • Bharti Airtel Ltd
  • Tejas Networks Ltd
  • Vodafone Idea Ltd

TTML Share News in Hindi

Dec 2022 – कंपनी नेटाटा कम्युनिकेशंस ने 486 करोड़ रुपये के नकद सौदे में न्यूयॉर्क की लाइव वीडियो प्रोडक्शन कंपनी ‘द स्विच एंटरप्राइजेज’ का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

Oct 2022 – टाटा टेलीसर्विसेज बिजनेस सर्विसेज ने छोटे और मध्यम कारोबार के लिए गूगल वर्कस्पेस की पेशकश के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है

यह भी पढ़े –

Disclaimer –

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

टीटीएमएल शेयर का भविष्य क्या है?

कंपनी के वर्तमान कारोबार और योजनाओं को देखते हुए इसका भविष्य शानदार होने वाला है। लेकिन मार्केट से मिल रहे लगातार कंपटीशन के कारण कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण इसके भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है

क्या टीटीएमएल एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

कंपनी पर वर्तमान में 135,051.90 करोड़ की देनदारी बनी हुई है

क्या TTML निवेश के लिए अच्छा स्टॉक है?

वर्तमान में टीटीएमएल का शेयर लोंग टर्म के लिए ही खरीदना अच्छा होगा, शार्ट टर्म में शेयर लॉस की ओर जा रहा है

2025 में टाटा पावर के शेयर की कीमत क्या होगी?

TTML कंपनी का शेयर 2025 की पहली तिमाही में ₹120 और दूसरी तिमाही में ₹140 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

आशा करता हूं कि आपको TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको TTML से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।

4.5/5 - (4 votes)

2 thoughts on “TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030”

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे