GAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

🔥 Join Telegram groupJoin Now

GAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 : दोस्तों आज हम इस लेख में आपको GAIL (India) Ltd. कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में बताएंगे।

गैल कंपनी मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस के उत्पादन  के क्षेत्र में कार्य करती है और यह  भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है।

वर्तमान में यह कंपनी भारतीय महानगरों दिल्ली मुंबई चेन्नई जैसे शहरों में गैस पाइपलाइन के माध्यम से गैस पहुंचा रही है और आने वाले वर्षों में यह छोटे शहरों में भी गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना बना रही है।

आइए जानते हैं कि इस कंपनी के शेयर की चाल 2023 से लेकर 2030 में किस प्रकार बनी रहेगी। आने वाले सालों में इस कंपनी का profit और loss कैसा रहेगा और इस कंपनी के शेयर में क्या संभावनाएं हैं इस बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।

GAIL Share Price Target & Company Details

Company Name :GAIL (India) Ltd.
Sector :Industrials Gases & Fuels
Industry :Industrial Gases & Fuels
Market Cap. :60,162.16 Cr.
Enterprise Value (EV) :71,594.10 Cr.
No. of Shares Subscribed :657.51 Cr.
Book Value / Share :100.08
Price-Earning Ratio (PE) :5.10
PEG Ratio :0.16
Dividend Yield :7.29
Face Value :10
Industry PE :8.59
Website :https://www.gailonline.com/

GAIL Company Profile

गेल (इंडिया) लिमिटेड को अगस्त 1984 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoP&NG) के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) के रूप में शामिल किया गया था। 

यह भारत में सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। 

GAIL Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030
GAIL Share Price Target 2023 2024 2025 2027 2030

कंपनी को शुरू में हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (एचवीजे) पाइपलाइन परियोजना के निर्माण, संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी। 

यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रॉस-कंट्री प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में से एक थी। वर्तमान में इस कंपनी के अध्यक्ष और एमडी मनोज जैन हैं।  इस कंपनी में वर्तमान में 4.5 हजार से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

GAIL Share Performance

नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है कि गेल इंडिया लिमिटेड का share एक दिन, 1 सप्ताह, एक महीना, 6 महीने के भीतर  कितने प्रतिशत का हानि या लाभ दे रहा है। 

1 Day▼2.8%
1 Week▼5.4%
1 Month▲0.8%
6 Month▲4.3%
1 Year▲3.4%
2 Year▲16.1%
5 Year▼27.2%
10 Year▲39.8%

Products of GAIL (India) Ltd.

  • प्राकृतिक गैस
  • शैल-रसायन
  • द्रव हाइड्रोकार्बन
  • द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रसारण
  • सिटी गैस वितरक
  • ई&पी, विद्युत उत्पादन

Subsidiaries of GAIL

  • Brahmaputra Cracker and Polymer Limited
  • GAIL Gas Limited
  • Bengal Gas Company Limited
  • GAILTEL
  • Aavantika Gas
  • Tripura Natural Gas Co., Ltd.
  • Gail Global (USA) Lng Llc
  • GAIL Global (USA) Inc.
  • GAIL Global (Singapore) Pte. Limited

GAIL Share Price Target 2023

गेल कंपनी मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस उत्पादन के क्षेत्र में काम करती है। भारतीय मार्केट में इसकी करीब 70% से भी अधिक हिस्सेदारी है।

गैल कंपनी पूर्ण रूप से भारतीय सरकार के अधीन आती है। यह कंपनी दिल्‍ली, मुंबई, हैदराबाद, कानपुर, आगरा, लखनऊ, भोपाल, अगरतला एवं पुणे में घरों एवं व्‍यावसायिक उपभोक्‍ताओं को पाइप्‍ड नेचुरल गैस (पीएनजी) तथा परिवहन क्षेत्र को संपीडि़त प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की आपूर्ति करती है।

भारतीय बाजार में गैस की बढ़ती खपत के कारण इस कंपनी को प्रॉफिट अधिक मात्रा में हो रहा है यह कंपनी भारत के साथ-साथ चीन और सिंगापुर में भी अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

कंपनी को प्रॉफिट होने के कारण समय-समय पर यह कंपनी अपने शेयर धारकों को डिविडेंड के रूप में लाभांश देती रहती है।

GAIL Share Price Target 2023 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹95 और दूसरी तिमाही में ₹110 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

GAIL Share Price Target 2024

इस कंपनी ने देश के महानगरों में करीब 6,700 कि. मी. लंबी एवं 148 एमएमएससीएमडी क्षमता की उच्‍च दाब वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन  बिछा रखी है जिसके माध्यम से यह  घरेलू उपयोग के लिए भी गैस भेजती है।

यह कंपनी अन्य कंपनियों में भी इन्वेस्टमेंट करती है इसी को बढ़ाते हुए इस कंपनी ने चीन के सीएनजी क्षेत्र में अवसरों के दोहन हेतु चायना गैस होल्‍डिंग में 4.6% स्‍टेक ले रखा है।

सिंगापुर में भी गेल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक पीटीई लिमिटेड नामक कंपनी है जो कि इसी क्षेत्र में  सिंगापुर में उत्पादन करती है।

देश के दो सबसे बड़े कंपनी MGL और IGL का ज्यादातर हिस्सा Gail कंपनी पास ही देखने को मिलता हैं। यह कंपनी प्रतिवर्ष अच्छा खासा प्रॉफिट कम आती है इसीलिए ज्यादातर निवेशक इस कंपनी में निवेश करना पसंद करते हैं।

GAIL Share Price Target 2024 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹115 और दूसरी तिमाही में ₹130 तक ग्रोथ दिखा सकता है।

GAIL Share Price
GAIL Share Price

GAIL Share Price Target 2025

गेल कंपनी की मार्केट कैप 60,885.42 करोड़ की है.  जिससे यह देश की बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है। सरकारी कंपनी होने के कारण ज्यादातर निवेशक इस कंपनी में निवेश करने से हिचकिचाते जाते नहीं है।

हाल ही में गेल (इंडिया) लिमिटेड ने लघु और दीर्घकालिक बिक्री समझौतों पर बातचीत में तेजी लाने के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में नए आयाम मिलेंगे और इसका कारोबार भी और अधिक तेजी से बढ़ेगा. गेल कंपनी लगातार अपनी बिजनेस  को डायवर्सिफाई  करने की कोशिश में लगी हुई है।

इसी बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने आनेवाले दिनों में Petro और Speciality केमिकल  के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का प्लान तैयार कर रही है।

कंपनी लगातार ऐसे ही कारोबार को बढ़ाती है तो हमें कंपनी में अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिलेगी जिससे इसके शेयर प्राइस बढ़ने की पूरे पूरे आसार हैं।

GAIL Share Price Target 2025 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹135 और दूसरी तिमाही में ₹150 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

GAIL Share Price Target 2027 

गेल कंपनी प्राकृतिक गैस उत्पादन के साथ-साथ शैल-रसायन, द्रव हाइड्रोकार्बन, द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रसारण, विद्युत उत्पादन  के क्षेत्र में भी काम करती है।

वर्तमान में इस कंपनी में भारतीय निवेशकों के साथ-साथ विदेशी निवेशक भी इस कंपनी में पैसा लगा रही हैं क्योंकि उन्हें पता है कि आने वाले दिनों में यह कंपनी अपना कारोबार फैलाने वाली है  और इसको लाभांश भी अधिक होने वाले हैं।

कंपनी के पास 1.2 एमएमटीपीए उत्‍पादन एलपीजी तथा अन्‍य तरल हाइड्रोकार्बन का उत्‍पादन करने के लिए 7 एलपीजी प्रोसेसिंग संयंत्र है।

गेल कंपनी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं हेतु 13,000 कि॰मी॰ लंबा विश्‍वसनीय बैंडविड्थ प्रदान करने वाला ओएफसी नेटवर्क भी है।

GAIL Share Price Target 2027 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹155 और दूसरी तिमाही में ₹170 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

Gail india Share Price Target 2030

गेल कंपनी ने मिस्र देश की तीन कंपनियों  फेयम गैस कंपनी एसएई, शैल सीएनजी एसएई तथा नेशनल गैस कंपनी एसएई बड़ी कंपनियों में इक्‍विटी भागीदारी के माध्‍यम से सीएनजी एवं सिटी गैस क्षेत्र में कार्य कर रही है।

कंपनी पूर्ण रूप से अपने बिजनेस पर फोकस है इसीलिए इस कंपनी का प्रबंधन प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में ही इन्वेस्टमेंट कर रहा है।

कंपनी को पता है कि आने वाले सालों में भारत के साथ-साथ विदेशों में भी प्राकृतिक गैस की मांग बढ़ने वाली है।गेल आने वाले कुछ सालों में 11000 km से भी ज्यादा की प्राकृतिक गैस की पाइप लाइन बिछाने की  योजना बना रही है।

गेल की दहेज एलएनजी टर्मिनल तथा केरल में भावी कोच्‍चि एलएनजी टर्मिनल में भी भागीदारी है। कंपनी अपने प्रॉफिट चाहिए अन्य कारोबार में भी पैसा लगा रही है जिससे आगे आने वाले सालों में कंपनी को अधिक प्रॉफिट हो।

गेल द्वारा भारत के साथ साथ विदेशों में भी कई परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं। म्यांमार, वेनेजुएला व ईरान में जारी परियोजनाएँ आर्थिक तथा सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

कंपनी का प्रबंधन इसी प्रकार से बिजनेस को आगे बढ़ाता है तो एक कंपनी के शेयर की प्राइस को बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है क्योंकि जैसे-जैसे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा वैसे-वैसे शेयर का प्राइस भी बढ़ना तय है।

GAIL Share Price Target 2030 में कंपनी का शेयर पहली तिमाही में ₹180 और दूसरी तिमाही में ₹200 तक ग्रोथ दिखा सकता है। 

GAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Table

YearGAIL Share Price Target
First Target 2023Rs 95
Second Target 2023Rs 110
First Target 2024Rs 115
Second Target 2024Rs 130
First Target 2025Rs 135
Second Target 2025Rs 150
First Target 2027Rs 155
Second Target 2027Rs.170
Target 2030Rs 200

GAIL (India) Ltd. Share Future 

कंपनी भारतीय  महानगरों में तो गैस पाइपलाइन बिछा चुकी है और वह अब छोटे शहरों में भी गैस पाइपलाइन बिछाने  की योजना बना रही है।

यह विदेशों में भी प्राकृतिक गैस, शैल-रसायन, द्रव हाइड्रोकार्बन का उत्पादन करने वाली कंपनियों में निवेश कर रही है जिसे कंपनी का कारोबार भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी फैल रहा है।

गेल कंपनी पर करीब 2,080.52  करोड़ का कर्ज है लेकिन यह कंपनी के ईबीआईटीडीए अनुपात केवल 0.40% है। कंपनी अपने प्रॉफिट का कुछ इच्छा डिविडेंड के रूप में शेयर होल्डर को भी ट्रांसफर करती रहती है।

इसलिए इस कंपनी का फ्यूचर बहुत अच्छा होने वाला है।

Risk of GAIL Share

इस कंपनी का ज्यादातर कारोबार प्राकृतिक गैस के उत्पादन से ही जुड़ा हुआ है इसलिए यदि कभी कोई अप्राकृतिक घटना या विदेशी नीति में बदलाव आने के कारण इसके बिजनेस पर असर पड़ सकता है।

यह सरकारी कंपनी है इसलिए सरकार समय-समय पर अपनी नीतियां भी  बदलती रहती है इसलिए इसके शेयर में निवेश करने से पहले सभी नीतियों का आंकलन करने के बाद ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

मेरी राय:-

मेरी राय में कंपनी के पिछले वर्षों के प्रॉफिट और शेयर प्राइस के  चार्ट को देखते हुए मैं बताना चाहूंगा कि इस कंपनी में शार्ट टर्म और लोंग टर्म दोनों में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है।

यदि आप इस कंपनी में 2 साल के लिए निवेश करते हैं तो करीब 7% से 10% की बढ़ोतरी की आशंका है और लॉन्ग टर्म में भी यह कंपनी 30% से अधिक का लाभ दे रही है।

GAIL Shareholder Ratio

गेल इंडिया कंपनी के 9 माह में प्रमोटर 24.00% के शेयर होल्डर है और पब्लिक के पास इसके 76.00% शेयर है।

PromoterPublicYear
51.9048.102022 – 09
51.8948.112022 – 06

Competitors of GAIL

अदानी टोटल गैस लिमिटेड।

गुजरात गैस लिमिटेड।

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड।

महानगर गैस लिमिटेड।

GAIL Share News in Hindi

Dec 2022 – गेल: कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,575 करोड़ रुपये के कुल 10 लाख रुपये के 15,750 एनसीडी जारी किए हैं।

Dec 2022 – गेल ने प्रतिष्ठित प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड 2022 में ‘एनर्जी ट्रांजिशन-मिडस्ट्रीम कंपनी’ पुरस्कार जीता है, जो मान्यता के लिए होड़ कर रही कई अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनियों के बीच विजयी हो रही है।

Nov 2022 – गेल (इंडिया) लिमिटेड ने लघु और दीर्घकालिक बिक्री समझौतों पर बातचीत में तेजी लाने के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़े –

Disclaimer

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह अपने ज्ञान और मार्केट रिसर्च करके दी है। हम सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने इस शेयर पर कोई निवेश सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

FAQ’s

GAIL share future कैसा होगा?

कंपनी के वर्तमान कारोबार और  उत्पादन की योजनाओं को देखते हुए इसका भविष्य शानदार होने वाला है।

क्या GAIL एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

गेल कंपनी पर करीब 2,080.52  करोड़ का कर्ज है लेकिन यह कंपनी के ईबीआईटीडीए अनुपात केवल 0.40% है।

क्या GAIL निवेश के लिए अच्छा स्टॉक है?

गैल कंपनी का स्टॉक शार्ट राम और long-term दोनों प्रकार के निवेशकों के लिए एक अच्छा स्टॉक है।

गैल कंपनी का मालिक कौन है?

गैल कंपनी का पूर्ण स्वामित्व भारतीय सरकार के पास है।

आशा करता हूं कि आपको GAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 लेख पढ़ने के बाद कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से शेयर करना ना भूले।

यदि आपको GAIL से संबंधित अन्य कोई प्रश्न करना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न या सुझाव दे सकते है।

Rate this post

अपना सुझाव और कमेन्ट यहाँ लिखे